Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया गांधी ने CWC में अंतरिम अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताई

सोनिया गांधी ने CWC में अंतरिम अध्यक्ष पद से हटने की इच्छा जताई

लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निवेदन किया कि वो पद पर बनी रहें.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी
i
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी
(फाइल फोटो: कांग्रेस)

advertisement

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की वर्चुअल मीट में कहा है कि उनको अंतरिम अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निवेदन किया कि वो पद पर बनी रहें.

लंबे वक्त से कांग्रेस में पार्टी के नेतृत्व को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं लेकिन हाल में फिर चर्चा तेज हुई है. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर लिखकर 23 बड़े नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस को पूर्णकालिक नेतृत्व मिलना चाहिए जो जमीन पर सक्रिय हो. इस बीच कई रिपोर्ट्स में पहले से ही ये कहा जा रहा था कि सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं. खबरें ये भी हैं राहुल गांधी भी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

23 नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा था लेटर

बैठक से पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को लेटर लिखकर कहा कि कांग्रेस को पूर्णकालिक नेतृत्व मिलना चाहिए जो जमीन पर सक्रिय हो और कांग्रेस मुख्यालय और प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के मुख्यालय में भी उपलब्ध हो. ऐसे में बैठक में असंतुष्ट नेताओं की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर चर्चा और बहस होने की भी संभावना है. इन नेताओं ने प्रदेश इकाइयों के सशक्तिकरण और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के गठन जैसे सुधार लाकर संगठन में बड़ा बदलाव करने का अनुरोध किया है.

कांग्रेस के कई बड़े नेता सोनिया और राहुल के पक्ष में

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर कहा था- ''मेरा मजबूती से मानना है कि सोनिया गांधी जी को इस अहम मोड़ पर पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए, जहां लड़ाई हमारे लोकतंत्र के लोकाचार को बचाने की है. उन्होंने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अगर उन्होंने अपना मन बना लिया है, तो मेरा मानना है कि राहुल गांधी को आगे आना चाहिए और कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए क्योंकि देश के सामने हमारे संविधान-लोकतंत्र को बचाने की बड़ी चुनौती है.''

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है, ‘‘कांग्रेस को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो केवल कुछ लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरी पार्टी, सभी कार्यकर्ताओं और देश के लिए स्वीकार्य हो. गांधी परिवार इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Aug 2020,11:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT