advertisement
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी 8 जून को ईडी (ED) के सामने पेश नहीं होंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया गांधी और राहुल गांंधी को ईडी ने समन भेजा था. लेकिन अब खबर है कि सोनिया गांधी ई़डी के सामने पेश नहीं होंगी. सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी को पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी वजह से वह अगली तारीख मांग सकती हैं.
आपको बता दें, सोनिया गांधी और राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं. पार्टी ने बताया है कि ईडी को निर्धारित समय पर पेश न होने के लिए सूचित किया जाएगा और अगली पेशी के लिए समय मांगा जाएगा. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया अगली पेशी पर ईडी के सामने जरूर पेश होंगी.
राहुल गांधी को भी 2 जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा था लेकिन राहुल गांधी ने देश में न होने का हवाला देते हुए अगली पेशी के लिए समय मांंगा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)