advertisement
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की अगुवाई में एक टीम नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ राज्य में चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगी.
असम के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने 14 दिसंबर को बताया कि स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को बताने का फैसला बीजेपी विधायकों और सांसदों की एक बैठक में किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक में लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.’’ सोनोवाल ने ट्वीट किया कि बैठक में उन्होंने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, केंद्रीय मंत्री श्री रामेश्वर तेली और सांसदों, विधायकों, असम बीजेपी के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास से असम की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की.
असम अपने इतिहास में जनता के भीषणतम हिंसक प्रदर्शनों में से एक से गुजर रहा है. वहां तीन रेलवे स्टेशनों, एक डाकघर, एक बैंक, एक बैंक टर्मिनस, दुकानों, दर्जनों वाहन और कई अन्य सरकारी संपत्तियां को जला दिया गया या उनमें तोड़फोड़ की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)