जल्द ही रेलवे ऐप से होगी हवाई टिकट की बुकिंग

रेलवे जल्द ही एक नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने जा रहा है, जिसकी मदद से एयर टिकट भी बुक कराया जा सकता है. 

द क्विंट
भारत
Published:
रेलवे जल्द ही एक नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने जा रहा है
i
रेलवे जल्द ही एक नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने जा रहा है
(फोटोः Twitter)

advertisement

रेलवे जल्द ही एक नया मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने जा रहा है, जिसकी मदद से एयर टिकट भी बुक कराया जा सकता है. ये ऐप यात्रियों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करेगा. इसमें कुली, रिटायरिंग रूम, खाने के ऑर्डर के साथ-साथ टिकट की बुकिंग भी शामिल है.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन का विकास रेलवे की सॉफ्टवेयर इकाई सीआरआईएस कर रही है.

इस ऐप पर 7 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. यह सेंटर फॉर रेलवे इन्‍फॉर्मेशन सिस्‍टम द्वारा बनाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नए ऐप में एक साथ मिलेंगी की सुविधाएं

वैसे तो रेलवे के कई ऐप हैं, लेकिन हर ऐप सिंगल सर्विस प्रोवाइड कराते हैं. मोबाइल यूजर को हर ऐप को सर्च और डाउनलोड करना पड़ता है. जिससे अधिक डाटा भी कन्‍ज्‍यूम होता है. ऐसे में इस नए ऐप के जरिए सारी सर्विसेज को सिंगल विंडो प्‍लेटफॉर्म मिलेगा.

इस नए ऐप की मदद से सारी सेवाओं को एक जगह लाया जाएगा. इस ऐप के जरिए ट्रेन की सेवाओं के अलावा टैक्सी, होटल और एयर टिकट भी बुक कराने की सुविधा मिलेगी.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT