advertisement
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने सोपोर शहर के बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में 20 आम नागरिकों के घायल होने की खबर है. गंभीर रूप से घायल छह लोगों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और बाकी लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कश्मीर पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर इस हमले की जानकारी दी है. कश्मीर पुलिस ने पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि हमले में 6 लोग घायल हुए हैं. ट्वीट में लिखा है, ‘‘सोपोर में आतंकवादियों ने आम नागरिकों पर ग्रेनेड से हमला किया.’’
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश कर रही है. अभी तक कोई हमलावर पकड़ा नहीं गया है.
ये हमला युरोपीय संघ के सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे से एक दिन पहले हुआ है. इसलिए ये बहुत संवेदनशील मामला हो सकता है. सोमवार को ही युरोपीय संघ के सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात की है.
(ये खबर अभी डेवलप हो रही है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)