advertisement
कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन (Puneeth Rajkumar death) हो गया है उन्हें सीने में दर्द (Heart Attack) की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेंगलुरु के अस्ताल में भर्ती पुनीत राजकुमार की हालत शुरू से ही गंभीर बताई जा रही थी. बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद पुनीत राजकुमार को आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया था, उनकी उम्र 46 साल थी.
एएनआई के मुताबिक एक्टर राजकुमार को सुबह 11:30 बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. उनके इलाज करने की पुरी कोशिश की जा रही थी. विक्रम अस्पताल के डॉ. रंगनाथ नायक ने कहा था, अस्पताल ले जाने पर उनकी हालत खराब थी. वो वेटरने एक्टर राजकुमार के बेटे थे. पुनीत को आखिरी फिल्म साल के शुरू में ‘yuvarathnaa’ रिलीज हुई थी.
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीतने वाले ‘अप्पू’ ने 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. उन्हें वीरा कन्नडिगा, अजय, अरासु, राम, हुडुगारु और अनजनी पुत्र जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
पुनीत कर्नाटक मिल्क फेडरेशन प्रोडक्ट्स, मालाबार गोल्ड, मणिपुरम, एफ-स्क्वायर, डिक्सी स्कॉट और इंडियन प्रीमियर क्रिकेट टीम रॉयल चैलेंजर्स के ब्रांड एंबेसडर थे. पुनीत के पास प्रीमियर फुटबॉल बेंगलुरु-5 की टीम भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)