Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SpaceX's Starship: दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च के कुछ ही देर बाद फटा| Photos

SpaceX's Starship: दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च के कुछ ही देर बाद फटा| Photos

Startship Rocket के लॉन्च के बाद ब्लास्ट होने पर भी SpaceX टीम ने जश्न मनाया, देखिए तस्वीर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>SpaceX's Starship Blast</p></div>
i

SpaceX's Starship Blast

(Photo- Altered By Quint Hindi)

advertisement

अरबपति एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट - Starship rocket लॉन्च किया लेकिन यह अपने लिफ्ट के कुछ ही सेकंड बाद फट गया. इस स्पेसक्राफ्ट ने अपने लॉन्चपैड को सफलतापूर्वक छोड़ दिया, लेकिन रॉकेट के दो हिस्से अलग नहीं हो पाए और वे फट गए. हालांकि एलन मस्क ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करके पूरी टीम को बधाई दी.

अरबपति एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट Startship Rocket लॉन्च किया लेकिन यह अपने लिफ्ट के कुछ ही सेकंड बाद फट गया.

(फोटो - Altered By Quint Hindi)

स्पेसक्राफ्ट- Startship Rocket ने अपने लॉन्चपैड को सफलतापूर्वक छोड़ दिया था, लेकिन रॉकेट के दो हिस्से अलग नहीं हो पाए और वे फट गए.

(फोटो - पीटीआई)

SpaceX ने सोमवार को इस लॉन्च को करने का पहली बार प्रयास किया, लेकिन सुपर हेवी बूस्टर में एक दबाव वाल्व जम गया, जिसके बाद इसे टाल दिया गया. गुरुवार को दूसरा प्रयास किया है.

(फोटो - Elon Musk / Twitter)

SpaceX के नेतृत्व ने बार-बार लॉन्च की एक्सपेरिमेंटल नेचर पर जोर दिया है और कहा है कि अगर स्टारशिप लॉन्चपैड छोड़ भी दे तो इसे सफल माना जाएगा.

(फोटो - Elon Musk / Twitter)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर पर Startship Rocket के लॉन्च से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की, और टीम को बधाई दी.

(फोटो - Elon Musk / Twitter)

स्पेसएक्स ने अपने पूरे टीम को बधाई देते हुए लिखा कि "स्टारशिप के रोमांचक पहले इंटीग्रेटेड उड़ान परीक्षण के लिए पूरी स्पेसएक्स टीम को बधाई! इस तरह के एक टेस्ट के साथ, हम जो सीखते हैं उससे सफलता मिलती है, और आज का टेस्ट हमें स्टारशिप की विश्वसनीयता में सुधार करने में मदद करेगा क्योंकि स्पेसएक्स जीवन को बहु-ग्रहीय बनाना चाहता है."

(फोटो - Elon Musk / Twitter)

Startship Rocket के लॉन्च के बाद जश्न मनाती स्पेसएक्स की टीम. दो साल पहले, स्पेसएक्स ने चालक दल के चंद्र लैंडर के रूप में स्टारशिप का उपयोग करने के लिए नासा से करीब 3 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट जीता था.

(फोटो - स्क्रीनशॉर्ट)

स्पेसएक्स द्वारा जीते गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार नासा के आर्टेमिस मून प्रोग्राम के हिस्से के रूप में स्टारशिप का उपयोग किया जाएगा. स्टारशिप NASA के एसएलएस रॉकेट और ओरियन कैप्सूल से अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्र सतह तक पहुंचाएगा.

(फोटो - स्पेसएक्स )

स्पेसएक्स के नेतृत्व ने बार-बार लाॅन्च की एक्सपेरिमेंटल नेचर पर जोर देकर कहा कि अगर स्टारशिप लाॅन्चपैड छोड़ भी दे तो इसे सफल माना जाएगा.

(फोटो - Elon Musk / Twitter)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT