advertisement
बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सभी आरोपियों को 30 मई तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.
इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी समेत 12 आरोपी हैं, जिन्हें अगली सुनवाई में 30 मई को कोर्ट में पेश होना है.
इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने मामले में छठे आरोपी सतीश प्रधान को जमानत दे दी थी. बता दें कि अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के मामले में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 12 नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया गया था.
19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद मामले में 12 लोगों पर आपराधिक मुकदमा चलाने का आदेश दिया था. इन 12 लोगों में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती जैसे बीजेपी के बड़े नेताओं का नाम है.
रायबरेली में चल रहे इस केस को लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया था. कोर्ट ने कहा था कि स्पेशल कोर्ट इस मामले की 2 साल के भीतर सुनवाई पूरी करे. इसके अलावा कोर्ट ने इस मामले से जुड़े जजों के तबादले पर भी रोक लगा दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)