Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्यासे लातूर की आस, प्रभु की वाटर ट्रेन बुझाएगी प्यास?

प्यासे लातूर की आस, प्रभु की वाटर ट्रेन बुझाएगी प्यास?

चार लाख लीटर पानी लेकर लातूर जा रही है स्पेशल ट्रेन

द क्विंट
भारत
Updated:
4 लाख लीटर पानी लेकर सोमवार को लातूर पहुंचने वाली है ये ट्रेन. (फोटो: <a href="https://twitter.com/Central_Railway">Central Railway ‏@<b>Central_Railway</b></a>)
i
4 लाख लीटर पानी लेकर सोमवार को लातूर पहुंचने वाली है ये ट्रेन. (फोटो: Central Railway ‏@Central_Railway)
null

advertisement

क्या वाटर ट्रेन से सच में बुझ जाएगी लातूर की प्यास?

  • सोमवार को लातूर पहुंचेगी रेलवे की स्पेशल वाटर ट्रेन.
  • ट्रेन से 4 लाख लीटर पानी की होगी सप्लाई.
  • 8 टैंकर वाली वाटर ट्रेन से लातूर तक पहुंचेगा पानी.
  • एक टैंकर में होगा 50,000 लीटर पानी.
  • लातूर डीएम का दावा वाटर ट्रेन से मिलेगी बड़ी मदद.

रेलवे की ये पहल वाकई सराहनीय है. सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र के लातूर में पानी की भारी किल्लत हो गई है. आलम ये है कि लातूर शहर में तकरीबन 400 टैंकर गाड़ी से पानी की सप्लाई की जा रही है. वहीं लातूर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में 200 पानी के टैंकर तैनात हैं जिन्हें जरुरत के मुताबिक समय समय पर फेरे लगाकर भरा जा रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन को बड़ी राहत तब मिली जब चार लाख लीटर पानी से भरी ट्रेन को रेलवे ने लातूर भेजा है.

वाटर ट्रेन सोमवार को पहुंचेगी लातूर

  • राजस्थान के कोटा से मिराज रविवार को ही पहुंच गई थी ट्रेन
  • ट्रेन की क्षमता 4 लाख लीटर पानी ढोने की.
  • 4 लाख लीटर पीने वाला पानी लातूर भेजा जा रहा है.
  • ट्रेन के टैकरों की भाप से की गई है सफाई.
  • लातूर में ट्रेन से टैंकर ट्रकों में पानी भरकर शहर में सप्लाई किया जाएगा.
  • 15 अप्रैल को फिर लातूर 4 लाख लीटर पानी लेकर जाएगी वाटर ट्रेन.

लातूर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पांडुरंग पोले ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को बताया है कि,

ट्रेन की एक ट्रिप में 4 लाख लीटर पानी भेजने का रेलवे का प्लान है. फिलहाल शहर में 400 पानी के टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है और ग्रामीण इलाकों में 200 टैंकरों से, इस ट्रेन में 450 टैंकरों में भरने के लिए पानी होगा. ट्रेन से काफी मदद मिलेगी. हमारे पास कुछ पानी के स्रोत हैं जो हो सकता है मानसून के आने तक काम आ जाएं.

अखबार के हवाले से ये भी कहा गया है कि लातूर के लोगों के लिए बड़ी मददद साबित होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2016,01:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT