advertisement
न्यूज चैनल एनडीटीवी को एयरलाइंस कंपनी स्पाइजेट के मालिक अजय सिंह के टेकओवर करने की खबरों को चैनल के शीर्ष अधिकारी ने खारिज किया है. समाचार पत्र द हिंदू की खबर के मुताबिक, चैनल के शीर्ष अधिकारी ने एनडीटीवी को स्पाइसजेट के टेकओवर करने की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा है शुक्रवार शाम तक आधिकारिक तौर पर चैनल इन अफवाहों को लेकर अपना बयान जारी कर सकता है.
शुक्रवार सुबह तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई थी कि न्यूज चैनल एनडीटीवी का मालिकाना हक अब स्पाइसजेट के को-फाउंडर और मालिक अजय सिंह के हाथ में आ सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एनडीटीवी ग्रुप के 40% शेयर अब स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह के पास चले जाएंगे. इसके बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास कंपनी के 20% शेयर बचेंगे.
इस हिसाब से अजय सिंह के पास एनडीटीवी के सबसे ज्यादा शेयर होंगे और एनडीटीवी का मालिकाना हक अजय सिंह के हाथ में होगा.
आपको बता दें कि एनडीटीवी के को-फाउंडरऔर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय एक मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं. उन पर एक बैंक से कर्ज लेकर उसे न चुकाने का आरोप है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीएसई के डेटा से ये पता चलता है कि जून 2017 में एनडीटीवी के प्रमोटर्स के पास कंपनी का 61.45% शेयर था. वहीं पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 38.55% शेयर था.
खबरों के मुताबिक,
हालांकि, स्पाइसजेट इस तरह की खबरों का पहले ही खंडन कर चुका था. स्पाइसजेट की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया था कि स्पाइसजेट द्वारा एनडीटीवी को टेकओवर किए जाने की खबर गलत और आधारहीन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)