Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस संकट का इन कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा असर

कोरोनावायरस संकट का इन कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा असर

मेक माय ट्रिप के चेयरमैन नहीं लेंगे एक महीने की सैलेरी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोना संकट: स्पाइसजेट से लेकर सरकारी कर्मचारियों की कटेगी सैलेरी
i
कोरोना संकट: स्पाइसजेट से लेकर सरकारी कर्मचारियों की कटेगी सैलेरी
(फोटो - iStock)

advertisement

लॉकडाउन के चलते पूरे देश में कारोबार ठप है. इस संकट के बीच कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की मार्च की सैलेरी में 10 से 50 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है. इस लिस्ट में स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो, मेक माय ट्रिप जैसी कंपनियां शामिल है.

इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने भी अपने कर्मचारियों की सैलेरी 10 से 75 फीसदी तक काटने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने भी पहले सैलेरी काटने की बात कही थी जिसके बाद इस फैसले पर कई राजनीतिक दलों के नेता की आपत्ति के बाद सरकार ने अपना फैसला बदल लिया.

स्पाइसजेट के सभी कर्मचारियों की 30% तक कटेगी सैलेरी

विमानन कंपनी स्पाइसजेट मार्च में अपने सभी कर्मचारियों के वेतन में 10-30 फीसदी तक कटौती करेगी. वहीं स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह की सैलेरी में सबसे ज्यादा 30 फीसदी कटौती होगी.

स्पाइसजेट ने कहा कि ज्यादातर भारतीय विमानन कंपनियां पहले ही अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर चुकी हैं. ईमेल में आगे कहा गया है, ‘‘दुर्भाग्य से स्पाइसजेट उस स्थिति से निपटने में बहुत सक्षम नहीं है, जिसने दुनियाभर में विमानन कंपनियों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.’’

विमानन कंपनियों के राजस्व पर भारी असर

गोएयर के भी सभी कर्मचारियों के मार्च के वेतन में कटौती की जाएगी. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दूबे ने कहा, कोरोनावायरस महामारी ने विमानन क्षेत्र के राजस्व पर भारी असर डाला है.

इससे पहले इंडिगो के सीईओ रंजय दत्ता ने पिछले हफ्ते कहा था कि कंपनी के वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी तक की कटौती होगी. एयर इंडिया ने भी कर्मचारियों के भत्तों में कमी करने का ऐलान किया है.

मेक माय ट्रिप के चेयरमैन नहीं लेंगे एक महीने की सैलेरी

ऑनलाइन यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी मेक माय ट्रिप के ग्रुप चेयरमैन दीप कालरा और समूह मुख्य कार्यकारी राजेश मग्गो ने अप्रैल से ‘शून्य वेतन’ लेने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि उसके अन्य प्रमुख अधिकारी भी अपनी सैलेरी में 50 फीसदी कटौती करेंगे. कोरोना वायरस संकट के बीच अपनी लागत को न्यूनतम रखने के लिए कंपनी कई ‘कड़े कदम’ उठा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र में सरकारी कर्मचारियों की अब नहीं कटेगी सैलेरी

कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. जिसको लेकर महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लेकर सभी विधायकों, कर्मचारियों की सैलरी में कटौती का ऐलान किया गया था. लेकिन अब सरकारी कर्मचारियों का वेतन नहीं काटा जाएगा. मार्च महीने का वेतन दो हिस्सों में देने का ऐलान सरकार ने किया है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार ने पहले सरकारी कर्मचारियों के वेतन काटने की बात कही थी. इस फैसले पर कई राजनीतिक दलों के नेता ने अप्पति जताई, जिसके बाद सरकार ने अपने फैसले में सुधार किया है.

बता दें, देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के तहत कुल 1,251 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी 1,117 एक्टिव केस हैं. 101 लोग ठीक हो चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Mar 2020,08:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT