Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्ड हिट से इंजन में लगी आग, पायलट ने संभाली स्थिति- SpiceJet ने तारीफ की

बर्ड हिट से इंजन में लगी आग, पायलट ने संभाली स्थिति- SpiceJet ने तारीफ की

Spicejet Plane Fire: सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Spicejet Plane Fire: लापरवाही नहीं, हर साल ऐसी कुछ घटनाएं होती हैं- स्पाइसजेट</p></div>
i

Spicejet Plane Fire: लापरवाही नहीं, हर साल ऐसी कुछ घटनाएं होती हैं- स्पाइसजेट

null

advertisement

185 यात्रियों को लेकर दिल्ली (Delhi) जा रहे स्पाइसजेट (Spicejet) के विमान ने उड़ान भरने के ठीक बाद पटना में आपात लैंडिंग (Emergency Landing) की, क्योंकि पक्षी के टकराने के बाद उसके बाएं इंजन में आग लग गई थी. इस घटना को लेकर अब स्पाइसजेट के फ्लाइट ऑपरेशंस के प्रमुख कैप्टन गुरचरण अरोड़ा का बयान सामने आया है. स्थानीय लोगों द्वारा जमीन पर शूट किए गए वीडियो में बाएं इंजन से चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है.

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

स्पाइसजेट के फ्लाइट ऑपरेशंस के प्रमुख कैप्टन गुरचरण अरोड़ा ने बताया, "चिड़िया सीधे इंजन में लगी. इससे तीन पंखे के ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए. जिससे धुआं और आग की लपटें निकलीं."

कैप्टन अरोड़ा ने इसे "फ्रीक इंसिडेंट" करार देने से इनकार कर दिया और कहा कि हर साल पूरी दुनिया में इस तरह की कुछ घटनाएं होती हैं. उन्होंने शांति से काम लेने के लिए पायलटों की भी तारीफ की, जिसके साथ उन्होंने स्थिति को संभाला.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, "पटना-दिल्ली स्पाइसजेट फ्लाइट का कॉकपिट क्रू रोटेशन के दौरान टेक-ऑफ के बाद पहले नंबर के इंजन से कतिथ तौर पर एक पक्षी टकराया. एहतियात के तौर पर फ्लाइट कैप्टन ने प्रभावित इंजन को बंद कर दिया और पटना लौट गए."

एविएशन रेगुलेटर DGCA के सूत्रों ने NDTV को बताया है कि पायलटों को शक था कि टेक-ऑफ के दौरान कोई पक्षी टकरा गया है.

कुछ यात्रियों ने कहा कि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्हें विमान के अंदर झटके महसूस हुए और लाइटें बंद होने लगीं.

पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा, "किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है. उनकी दिल्ली यात्रा की व्यवस्था एक वैकल्पिक विमान द्वारा की जा रही है. आग किस वजह से लगी यह जांच का विषय है."

(न्यूज इनपुट्स - एनडीटीवी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT