advertisement
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के खिलाफ ‘जातिवादी’ टिप्पणियों के आरोपों की जांच के लिए सरकार ने एक समिति गठित की है और उससे तीन हफ्ते के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों सहित कुछ छात्रों के एक समूह ने अधिकारियों से शिकायत की थी, कि दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर उनके विरोध प्रदर्शन करने के बाद उनके कुछ साथी उनके खिलाफ ‘द्वेष’ और ‘नफरत’ फैला रहे हैं.
17 छात्रों ने सामाजिक न्याय मंत्रालय और आदिवासी मामलों के मंत्रालय को लिखे पत्रों में 18 जनवरी को पहली बार दिखे कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ शिकायत की है.
शिकायत करने वाले छात्रों ने अधिकारियों से कहा कि जब से उन्होंने मुद्दा उठाया है तब से कॉलेज और छात्रावासों के गलियारों से उनके गुजरने पर ‘‘टीका टिप्पणियां की जा रही हैं और तेज आवाज में टिप्पणियां हो रही हैं.
शिकायत करने वाले छात्रों ने पत्र में लिखा है,
गौरतलब है कि, हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर पिछले महीने कुछ छात्रों के एक समूह ने परिसर में एक विरोध प्रदर्शन सभा का आयोजन किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)