advertisement
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कहा है कि 'आर्ट ऑफ लिविंग' के 'वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल' प्रोग्राम से यमुना तट को भारी नुकसान हुआ है. एनजीटी ने कहा कि यमुना तट को जो नुकसान हुआ है, उसे दोबारा बसाने में 10 साल का वक्त लगेगा और करीब 13.29 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
पिछले साल श्रीश्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने यमुना के किनारे वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया था.
एनजीटी ने जल संसाधन मंत्रालय के सचिव शशि शेखर की अध्यक्षता में एक एक्सपर्ट कमेटी गठित की थी. कमेटी ने 47 पन्नों की रिपोर्ट एनजीटी को सौपी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है:
एनजीटी की इस रिपोर्ट पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रवक्ता केदार देसाई ने कहा कि उनकी लीगल टीम मामले के सभी पहलुओं को बारीकी से देखेगी और उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा.
आपको बता दें कि ऑर्ट ऑफ लिविंग ने पिछले साल 11 मार्च से 13 मार्च के तक यमुना के किनारे 'वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल' प्रोग्राम का आयोजन किया था.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)