श्रीनगर में BSF कैंप पर हमला, 3 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

ये एक फिदायीन हमला था जो बीएसएफ कैंप की 182वीं बटालियन पर आतंकियों ने किया.

द क्विंट
भारत
Updated:


श्रीनगर में BSF कैंप पर हमला
i
श्रीनगर में BSF कैंप पर हमला
(फोटो: AP)

advertisement

श्रीनगर में बीएसएफ कैंप पर आतंकी हमला

3 आतंकियों को मार गिराया गया

बीएसएफ का 1 जवान शहीद

सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर एयरपोर्ट बंद

हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास BSF कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीं, इस हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर सुबह एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. आतंकियों ने तड़के साढ़े चार बजे बीएसएफ कैंप में घुसने की कोशिश की. जैसे ही इसकी खबर मिली बीएसएफ ने एक आतंकी को मार गिराया और दो को घेर लिया है.

बीएसएफ का ये कैंप एयरफोर्स स्टेशन और श्रीनगर हवाई अड्डे के पास है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आतंकी जिस इमारत में हैं उसे चारों ओर से घेर लिया है. इमारत के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हैं. आतंकियों के पास से 5 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है. ये विस्फोटक बीएसएफ कैंप के गेट से मिला है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. 

ये एक आत्मघाती हमला था जो बीएसएफ कैंप की 182वीं बटालियन पर आतंकियों ने किया. इस बटालियन पर श्रीनगर हवाईअड्डे के रनवे की सुरक्षा का जिम्मा है.

श्रीनगर एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्रियों को आगे जाने की इजाजत दी गई है. सुबह हमले के बाद ये रास्ता बंद कर दिया गया था. हालांकि, अभी तक एयरपोर्ट पर विमान सेवा बहाल नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि ये फैसला एयपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयरलाइंस लेंगे.

गृह मंत्री ने बुलाई बैठक

इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह 11:30 बजे इस मुद्दे को लेकर अहम बैठक बुलाई है.

श्रीनगर में एयरपोर्ट के पास हमले के बाद सभी मेट्रो शहरों को हाई अलर्ट किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Oct 2017,07:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT