Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीनगर और पुलवामा में आतंकियों ने बिहार-यूपी के 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

श्रीनगर और पुलवामा में आतंकियों ने बिहार-यूपी के 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

यह हमला शाम करीब 6.40 बजे हुआ. अरविंद को सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>श्रीनगर और पुलवामा में आतंकियों ने बिहार-यूपी के 2 लोगों को उतारा मौत के घाट</p></div>
i

श्रीनगर और पुलवामा में आतंकियों ने बिहार-यूपी के 2 लोगों को उतारा मौत के घाट

(PTI)

advertisement

जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) और पुलवामा (Pulwama) में आंतकियों ने एक रेहड़ी वाले और एक मजदूक को मौत के घाट उतार दिया.

श्रीनगर में एक गोलगप्पे वाले की गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसकी पहचान अरविंद कुमार के नाम से हुई है. अरविंद कश्मीरी नहीं था. वह बिहार का रहने वाला था.

वहीं पुलवामा में हुई दूसरी घटना में एक मजदूर को गोली मारी गई है. वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला था. उसकी पहचान सागिर अहमद के नाम से हुई है, उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह हमला शाम करीब 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ. अरविंद को सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए अरविंद कुमार साह के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घटना के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा "श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में रेहड़ी लगाने वाले अरविंद कुमार के मारे जाने की कड़ी निंदा करता हूं. एक नागरिक को इस तरह निशाना बनाए जाने का यह एक और मामला है. अरविंद कुमार केवल कमाई के अवसरों की तलाश में श्रीनगर आए थे, यह निंदनीय है कि उनकी हत्या कर दी गई.

वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि " मैं स्ट्रीट वेंडर पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करती हूं, जिसने दुखद रूप से दम तोड़ दिया. इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं रचनात्मक बातचीत शुरू करके जम्मू कश्मीर के लोगों तक पहुंचने की तत्काल आवश्यकता को पुष्ट करती हैं."

पहले भी आतंकी गैर कश्मीरियों को निशाना बना चुके हैं

कश्मीर में इससे पहले भी गैर कश्मीरियों पर हमले हो चुके हैं. श्रीनगर में ही आतंकियों ने एक बिहार के रहने वाले स्ट्रीट वेंडर को निशाना बनाया था. उसकी भी गोली मारकर हत्या की गई थी.

इस महीने तकरीबन नौ आम लोगों को आतंकी अपना निशाना बना चुके हैं. श्रीनगर में आतंकवादियो ने एक दवा व्यावारी, एक स्कूल की प्रिंसीपल और अध्यापक की भी गोलीमार कर हत्या कर दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2021,09:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT