advertisement
जम्भू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षा बलों (Security Forces) के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो बिजनेसमैन सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए और मागे गए दो अन्य बिजनेसमैन "आतंकवादी समर्थक" थे.
मुदसिर गुल, दंत चिकित्सक, प्रशिक्षण द्वारा, परिसर में एक कंप्यूटर केंद्र चलाते थे. अल्ताफ भट कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक थे और वहां हार्डवेयर और सीमेंट की दुकान भी चलाते थे.
दोनों के परिवारों का आरोप है कि सुरक्षा बलों ने व्यापारियों को मारा, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों या तो आतंकवादी गोलीबारी में मारे गए या फिर गोलीबारी के दौरान मारे गए. परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने हालांकि कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण शव परिवारों को नहीं सौंपे जा सकते. पुलिस ने कहा कि चारों शवों को श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में दफनाया गया.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मुदासिर का कंप्यूटर सेंटर और एक फर्जीं कॉल सेंटर था, जिसमें छह कंप्यूटर थे. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो पिस्तौल बरामद हुई हैं और व्यावसायिक परिसर में चलाए जा रहे कॉल सेंटर का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाता था.
श्रीनगर में पिछले कुछ महीनों से लगातार आतंकी हमलों की घटनाएं हो रही हैं. रविवार 14 नवंबर की शाम श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में हुई आतंकी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)