Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या में पत्थर तराशी का काम क्यों रुका? VHP ने दिया जवाब

अयोध्या में पत्थर तराशी का काम क्यों रुका? VHP ने दिया जवाब

अयोध्या में पत्थर तराशी का काम रुकने पर , VHP ने सफाई दी 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अयोध्या में पत्थर तराशी का काम क्यों रुका? VHP ने दिया जवाब
i
अयोध्या में पत्थर तराशी का काम क्यों रुका? VHP ने दिया जवाब
(फोटो : PTI) 

advertisement

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले राममंदिर के लिए पत्थर तराशने के रुके काम पर VHP ने सफाई दी है. VHP का कहना है कि पत्थर तराशी का काम लगातार चलने वाला है. तराशी का काम कुछ निजी कारणों से रुका था. एक हफ्ते में काम दोबारा शुरू हो जाएगा.

पत्थर तराशी का काम बंद होने की अफवाह फैलाई गई है. जब कारसेवकों पर गोली चली तब अयोध्या में पत्थर तराशी का काम नहीं रुका तो अब क्या रुकेगा.
शरद शर्मा, प्रवक्ता विश्व हिन्दू परिषद 

तराशी का काम कुछ निजी कारणों से रूका :VHP

उन्होंने बताया कि सितंबर 1990 से कार्यशाला में लगातार पत्थर तराशी का काम हो रहा है. पहले 150 कारीगर काम कर रहे थे. 1992 में विवादित ढांचा ध्वस्त होंने के बाद भी कार्यशाला में काम नहीं रूका था . तो अब क्या रूकेगा. यह अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है. तराशी का काम करने वाले कारीगरों के निजी कारणों से काम रूका हुआ है. लेकिन एक सप्ताह में पुन: शुरू हो जाएगा.

शरद शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में काम रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई दबाव नहीं था. यह निजी कारणों से रोका गया था. इसमें कोई अदालती कार्यवाही का लेना देना नहीं है. अब सप्ताह भर बाद पुन: शुरू कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब तक कितने पत्थर तराशे जा चुके है?

उन्होंने बताया कि पत्थर तराशी का काम करने वाले गुजरात व अन्य प्रदेशों के हैं. वह अपने निजी कारणों से वहां गए हैं तभी काम रूक गया है. दो महीने पहले मूर्तिकार की मौत हो गई. तब भी काम रुका हुआ था. इसके बाद दीपावली का पर्व आ गया. सभी लोग छुट्टी पर चले गए.

अब जब विवादित भूमि पर फैसला आने वाला है. कारीगर बढ़ाने की आवश्यकता है. इस पर रामजन्मभूमि न्यास बैठक करके फैसला लेगा. उसके बाद नये कारीगरों की नियुक्ति की जाएगी.

उन्होंने बताया कि एक ही मूर्तिकार कई महीनों से अकेले ही काम कर रहा था. अब फैसले के बाद न्यास की होने वाली बैठक में कारीगरों की संख्या बढ़ाने पर फैसला होगा. गुजरात से सुपरवाइजर आने के बाद काम शुरू हो जाएगा.

1़25 लाख घन फुट पत्थर तराशे जा चुके है. प्रथम तल के लिए 75 हजार घनफुट तराशी का काम अभी होना है. यह काम तराशे गए पत्थरों का प्रयोग होने पर शुरू हो जाएगा. क्योंकि तराशे गए पत्थरों में काई लगने से वह काले पड़ रहे हैं.
शरद शर्मा

बता दें कि इन दिनों अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा से पहले 14 कोसी और पंच कोसी यात्रा की वजह से श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. इस दौरान श्रद्घालु कार्यशाला में पत्थरों को देखने जा रहे हैं. लेकिन वहां पर काम नहीं हो रहा है. इससे कुछ लोग निराश होकर लौट गए. हालांकि कुछ श्रद्घालु कार्यशाला की परिक्रमा कर रहे हैं और तराशे हुए पत्थर को नमन करके चले जा रहे हैं. युवा इन पत्थरों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़े : कोर्ट के फैसले से पहले समझिए अयोध्या का पूरा विवाद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT