advertisement
श्रीनगर में पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए सुर्खियों में आई कश्मीर की अफ्शां आशिक अब जम्मू कश्मीर फुटबॉल टीम की कप्तान बन गई हैं. अपने आप में ये पहला मामला था जब कोई लड़की पत्थरबाजी की घटना में शामिल हुई थी. अफ्शां आशिक पहले से ही फुटबॉल खेलती आ रही हैं लेकिन पत्थर फेंकते उनकी तस्वीर के मीडिया में आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई.
अफ्शां मानती हैं कि उस घटना से सिर्फ अफ्शां की जिंदगी ही नहीं बदली है, बल्कि कश्मीर में रहने वाली कई लड़कियों को भी मदद मिल रही है. जिस गेम को ज्यादातर लड़के खेलते रहे हैं, इस खेल में अब लड़कियां भी आ रही हैं.
मगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अफ्शां समेत 22 खिलाड़ियों से मुलाकात की. अफ्शां ने मंगलवार को पीटीआई से कहा,
अफ्शां जम्मू कश्मीर फुटबॉल टीम की कप्तान और गोलकीपर हैं. श्रीनगर की रहने वाली अफ्शां फिलहाल मुंबई के एक क्लब के लिए खेल रही है. अफ्शां ने पटियाला के नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोर्टस से ट्रेनिंग भी ले रखी है. उन्होंने श्रीनगर के वुमेन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
जब उनसे पत्थरबाजी की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि
अफ्शां ने कहा कि वो मुंबई फुटबॉल क्लब में इसलिए शामिल हुई थी, ताकि नेशनल लेवल फुटबॉल खिलाड़ी बनने का उनका सपना साकार हो सके.
वहीं अब ये भी खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर अफ्शां की कहानी पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं.
ये भी देखें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)