Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्टिकल 370 पर फैसले के दिन J-K में हुईं पत्थरबाजी की 10 घटनाएं

आर्टिकल 370 पर फैसले के दिन J-K में हुईं पत्थरबाजी की 10 घटनाएं

पत्थरबाजी में सीआरपीएफ का एक वाहन क्षतिग्रस्त

पूनम अग्रवाल
भारत
Updated:
(फोटोः The Quint)
i
null
(फोटोः The Quint)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. आर्टिकल 370 पर केंद्र सरकार के फैसले को देखते हुए राज्य में हिंसा की आशंका बनी हुई है. इसी के मद्देनजर राज्य के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों ने द क्विंट को बताया है कि बीते 5 अगस्त को कश्मीर में पत्थरबाजी की 10 घटनाएं हुईं. इनमें से नौ घटनाएं श्रीनगर में हुईं और एक घटना अवंतिपुरा इलाके में हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि 10 से 20 लोगों ने जमा होकर पत्थरबाजी की. हालांकि, इन घटनाओं में कोई भी सुरक्षाकर्मी चोटिल नहीं हुआ है. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. हालांकि, इन घटनाओं में सुरक्षाबलों ने किसी भी कश्मीरी को हिरासत में नहीं लिया है.

पत्थरबाजी की 10 घटनाएं

सुरक्षाबलों के मुताबिक, 5 अगस्त को पत्थरबाजी की ये 10 घटनाएं हुईं.

  1. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच- श्रीनगर में सब्जी मंडी से मलिक शाह गली के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई. इसमें सीआरपीएफ का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.
  2. शाम 4 बजे से रात 8.30 बजे के बीच- श्रीनगर में सोमयार मंदिर के पास पत्थरबाजी हुई.
  3. शाम 7.15 बजे- श्रीनगर में हफीजबाग कैंप के पास पत्थरबाजी हुई.
  4. शाम 7.20 बजे से 7.25 बजे के बीच- श्रीनगर में 90 फुटा रोड पर पत्थरबाजी हुई
  5. शाम 6.30 बजे से शाम 7.15 के बीच श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में इस्लामिक कॉलेज के पास पत्थरबाजी हुई
  6. दोपहर 2.30 बजे से शाम 7 बजे के बीच- श्रीनगर में फायर सर्विस टी-प्वॉइंट से छोटा बाजार के बीच पत्थरबाजी हुई.
  7. शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच श्रीनगर में हमदरिया ब्रिज पर पत्थरबाजी हुई.
  8. शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच श्रीनगर में एसडीए ऑफिस के पास पत्थरबाजी हुई
  9. शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच श्रीनगर में पॉवर ग्रिड के पास पत्थरबाजी हुई
  10. पत्थरबाजी की ताजा घटना- कश्मीर में अवंतिपुरा इलाके के पंच गांव में हुई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पत्थरबाजी में CRPF का वाहन क्षतिग्रस्त

जानकारी के मुताबिक, सरकार के फैसले से आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की. हालांकि, इसमें कोई भी सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ. लेकिन सीआरपीएफ का एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है.

प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

सुरक्षाबलों के एक सीनियर अफसर ने बताया, 'घाटी में हालात नियंत्रण में हैं. पत्थरबाजी की जो घटनाएं हुईं हैं, वो छिटपुट घटनाएं हैं.' अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के अग्रिम आदेश तक घाटी में सुरक्षाबलों की तैनाती रहेगी.

बता दें, 4 अगस्त की रात कश्मीर में धारा 144 लगा दी गई थी. इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया था.

घाटी में अग्रिम आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी. धारा 144 लोगों को किसी भी स्थान पर कोई मीटिंग या रैली करने से रोकता है. धारा 144 लागू होने पर एक जगह पर चार से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Aug 2019,05:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT