advertisement
आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय ने गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया. जाट समुदाय के लोगों ने अपना आंदोलन तेज करने और 20 मार्च को दिल्ली में संसद का घेराव करने की चेतावनी दी है.
इससे पहले गुरुवार को संसद मार्ग पर पुलिस बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास करने के बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. आंदोलनकारियों ने बाद में अपनी सात सूत्रीय मांग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखीं.
आंदोलन का संचालन कर रही ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने बीजेपी की राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार पर मांगों को 'नजरअंदाज' करने का आरोप लगाया है.
ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा-
यशपाल मलिक के मुताबिक जाट समुदाय लंबी लड़ाई के लिए तैयार है. 3 राज्यों के 50 लाख जाट, आंदोलन में हिस्सा लेंगे.
आपको बता दें कि फरवरी 2016 में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में 30 लोग मारे गए थे, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस दौरान हजारों करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)