जेएनयूः NSUI ने रावण की जगह फूंका पीएम मोदी का पुतला

रावण के दस सिरों पर लगाई गई थी बीजेपी चीफ अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, साध्वी प्रज्ञा, रामदेव, जैसे नेताओं की तस्वीरें.

द क्विंट
भारत
Updated:
जेएनयू में रावण के तौर पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं का पुतला फूंका गया (फोटो: Facebook)
i
जेएनयू में रावण के तौर पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं का पुतला फूंका गया (फोटो: Facebook)
null

advertisement

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) एक बार फिर से विवादों में है. मंगलवार को दशहरे के मौके पर जेएनयू में छात्रों ने रावण के तौर पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत दूसरे नेताओं का पुतला फूंका.

कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI के छात्र सनी धीमान ने पुतला फूंकने से पहले छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में विफल रही है. इस दौरान पुतला फूंक रहे छात्रों ने बुराई पर सत्‍य की जीत होकर रहेगी जैसे नारे भी लगाए.

रावण के तौर पर फूंके गए पुतले के दस सिरों पर पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह के साथ योगी आदित्यनाथ, साध्वी प्रज्ञा, रामदेव, आसाराम और जेएनयू कुलपति के फोटो लगाए गए थे.

एबीवीपी ने किया विरोध

पुतला फूंके जाने वाली जगह से थोड़ी दूर पर ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध के तौर पर NSUI के खिलाफ नारेबाजी की. ABVP नेता सौरभ शर्मा ने कहा कि NSUI को कोई नहीं पूछता है, इसलिए उनके नेता चर्चा में बने रहने के लिए बेकार की हरकतें कर रहे हैं.

(फोटोः Facebook)

फरवरी में जेएनयू में एक कल्चरल इवेंट के दौरान कुछ लोगों ने देश विरोधी नारेबाजी की थी. जिसके बाद से जेएनयू चर्चा में आ गया था. कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान समेत कुछ छात्रों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से बेल मिल गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Oct 2016,09:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT