कन्हैया की जमानत याचिका पर आज नहीं होगी सुनवाई

जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी और उनपर हमले के विरोध में देशभर के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

द क्विंट
भारत
Updated:
जेएनयू पर सरकार की कार्रवाई का विरोध करते छात्र. (फोटो: एपी)
i
जेएनयू पर सरकार की कार्रवाई का विरोध करते छात्र. (फोटो: एपी)
null

advertisement

  • जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से की अपील.
  • पटियाला हाउस कोर्ट से इंडिया गेट तक वकीलों ने निकाला पैदल मार्च, कन्हैया कुमार का पुतला फूंका.
  • जेएनयू छात्रों और मीडिया के विरोध में मार्च निकाल रहे हैं वकील.
  • दिल्ली पुलिस ने कहा, वह कन्हैया कुमार की जमानत की अपील का विरोध नहीं करेगी.
  • सुप्रीम कोर्ट ने कन्हैया कुमार की जमानत याचिका को सुनने से किया इंकार.
  • कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश होने से पहले की सीने में दर्द की शिकायत.
  • सूचना आयुक्त की सूची से दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का नाम बाहर.

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई नहीं करेगी.

कन्हैया की जमानत के लिए दिल्ली HC में अर्जी दायर

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के इंकार के बाद उनके वकीलों ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. मामले को लेकर पिछले दिनों हुई घटनाओं को देखते हुए हाईकोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कन्हैया के वकीलों ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.

कोर्ट ने गिलानी की जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली स्थित प्रेस क्लब में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में गिरफ्तार दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी की जमानत याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

वकीलों ने इंडिया गेट पर निकाला मार्च

जेएनयू में लगे देश विरोधी नारों के बाद वकीलों के एक दल ने शुक्रवार को जेएनयू छात्रों और मीडिया विरोध में पटियाला हाउस कोर्ट से इंडिया गेट तक पैदल मार्च निकाला.

वकीलों ने फूंका कन्हैया का पुतला

जेएनयू छात्रों और मीडिया के खिलाफ वकीलों ने पटियाला हाउस कोर्ट से लेकर इंडिया गेट तक पैदल मार्च निकाला. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइ्म्स के मुताबिक, वकीलों ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का पुतला भी फूंका.

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का पुतला ले जाते वकील (फोटोः ANI)

कश्मीर तक पहुंचा जेएनयू का प्रदर्शन

जेएनयू मामला अब कश्मीर तक पहुंच चुका है. शुक्रवार को कश्मीर में प्रदर्शनकारियों ने ‘थैंक्स जेएनयू’ लिखे पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनकारियों ने आईएसआईएस के झंडे भी लहराये. इसबीच, इन प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई.

लेफ्ट पार्टियों ने किया देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान

वामपंथी पार्टियों ने जेएनयू पर सरकार की कार्रवाई पर केंद्र के खिलाफ 23 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भगोड़ों को जल्द पकड़ लिया जाएगा: कमिश्नर बस्सी

दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीमसेन बस्सी ने कहा कि उनकी कार्रवाई सही दिशा में चल रही है, और वे भगोड़ों को जल्द ही पकड़ लेंगे. भगोड़ों से उनका इशारा उमर खालिद की ओर था.

कन्हैया कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि अगर उसे बेल मिल भी जाती है तो विवादास्पद मामले में आरोपी होने के कारण हमें उसे सुरक्षा देनी होगी.

हैदराबाद में जेएनयू के समर्थन में विरोध परदर्शन करने वाले CPI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

इस बीच जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

संभावना है कि कन्हैया के वकील आज ही हाई कोर्ट में बेल के लिए दरख्वास्त करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कन्हैया की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त करने का भी निर्देश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि कन्हैया बेल पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट जाए. उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को भी कन्हैया की बेल याचिका पर जल्दी सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कन्हैया कुमार के वकील ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कि रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग नहीं की है.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जेएनयू में लगाए गए देश विरोधी नारे छात्रों में संस्कार की कमी का परिणाम हैं.

जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर के छात्रों का आंदोलन थमता नहीं दिखाई दे रहा है. बिहार के राजेंद्रनगर और दरभंगा में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर अपना विरोध जताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Feb 2016,12:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT