advertisement
कोरोना के बढ़ते मामले और बद से बदतर हो रहे हालात के बीच बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि कोरोना से पूरी लड़ाई को लड़ने का जिम्मा प्रधानमंत्री मोदी को नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए.
उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय पर उंगली उठाते हुए कहा कि पीएमओ पर सिर्फ निर्भर रहने से काम नहीं चलेगा.
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा,
स्वामी ने एक ट्विटर यूजर का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “राजनाथ भी बहुत सक्षम मंत्री हैं. लेकिन वह पहले से ही रक्षा की जिम्मेदारी उठाए हुए हैं, कैबिनेट में नंबर 2 रैंक पर हैं.”
वहीं जब एक यूजर ने ट्विटर पर स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की बात कही तो स्वामी ने डॉक्टर हर्षवर्धन का बचाव करते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा,
सुब्रमण्यम स्वामी लगातार सरकार की आलोचना करते आए हैं, इससे पहले उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, “सरकार को यह कहना बंद कर देना चाहिए कि कितना ऑक्सीजन हमारे पास उपलब्ध है. बल्कि यह कहना चाहिए कि कितनी हमने सप्लाई की है और किन-किन अस्पतालों में इसे भेजी गई है.”
बता दें कि लगातार 12 से ज्यादा दिन से देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. अबतक भारत में कोरोना से मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)