Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Subrata Roy: कौन हैं 'सहारा श्री' की पत्नी, परिवार में कौन-कौन?। Photos

Subrata Roy: कौन हैं 'सहारा श्री' की पत्नी, परिवार में कौन-कौन?। Photos

Subrata Roy: सुब्रत राय की पत्नी स्वप्ना और इनके दो बेटे शुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Subrata Roy: कौन हैं 'सहारा श्री' की पत्नी, परिवार में कौन-कौन?। Photos</p></div>
i

Subrata Roy: कौन हैं 'सहारा श्री' की पत्नी, परिवार में कौन-कौन?। Photos

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

फेमस बिजनेसमैन सुब्रत रॉय का मुंबई में मंगलवार देर रात 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिनों से डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. 10 जून 1948 को बिहार के अररिया में उनका जन्म हुआ था. सुब्रत राय के पिता का नाम सुधीर चंद्र रॉय और माता का नाम छवि था. सुब्रत राय की पत्नी स्वप्ना और इनके दो बेटे शुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं. सुब्रत रॅाय के परिवार के बारे में जानने के लिये तस्वीरों में देखें...

सुब्रत रॉय सहारा श्री का मुंबई में मंगलवार देर रात 75 साल की उम्र में निधन हो गया है.

फोटो- PTI

सुब्रत रॉय 10 जून, 1948 को अररिया, बिहार में जन्मे थे.

फोटो- इंस्टाग्राम

उनके पिता का नाम सुधीर चंद्र रॉय और माता का नाम छवि था.

फोटो- FB

सुब्रत राय की पत्नी का नाम स्वप्ना है. सहारा श्री की मुलाकात अपनी पत्नी से पहली बार एक दोस्त के जरिए हुई थी. स्वपना सहारा ग्रुप की बोर्ड मेंबर भी रह चुकी हैं. वो लो प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं. 

फोटो- FB

सुब्रत रॉय के दो बेटे शुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं. 2004 में सुब्रत रॉय ने अपने दोनों बेटों की शादी में करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए थे.

फोटो- FB

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुब्रत राय के बेटे सुशांतो राय

(फोटो: सोशल मीडिया)

इस शादी में सियासी, ग्लैमर, खेल और कारोबारी जगत की हस्तियों ने शिरकत की थी. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, अनिल अंबानी और मुलायम सिंह जैसी हस्तियां इसमें शामिल हुई थी.

फोटो- FB

सुब्रत ने करियर की शुरुआत में नमकीन स्नैक्स बेचने का काम करते थे. वह अपनी स्कूटर पर जया प्रोडक्ट के नाम से स्नैक्स बेचते थे. 1978 में उन्होंने गोरखपुर में एक छोटे से ऑफिस से सहारा की शुरूआत की थी.

फोटो- FB

सुब्रत रॉय केगिरावट की शुरुआत सहारा ग्रुप की कंपनी प्राइम सिटी के IPO से हुई. उनपर दो कंपनियों में नियमों के खिलाफ लोगों से पैसे निवेश करवाने का आरोप लग. इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा.

फोटो- FB

28 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 24,400 करोड़ रुपए निवेशकों को लौटाने को कहा था. तब से लेकर आज तक ये केस चल रहा है.

फोटो- FB

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT