advertisement
दिल्ली में सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को हिरासत में ले लिया गया. दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के इंसाफ की मांग को लेकर मार्च निकाला था. मार्च गुरुद्वारा रकाबगंज से शुरू होकर संसद मार्ग थाने के बाहर पहुंचकर खत्म हुआ. इस मार्च की अगुआई पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कर रहे थे. दोनों को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिए जाने से पहले हरसिमरत कौर बादल ने मीडिया से कहा-
प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि 1984 में जनसंहार हुआ था, हम इंसाफ की मांग करते हैं. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे. वे एक बैनर के साथ आगे बढ़ रहे थे, जिसमें लिखा था- 'सिख जनसंहार, न्याय से वंचित, हत्या जारी'. मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर पुतले जलाए.
अकाली दल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहा है. उस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख बॉडीगार्ड्स द्वारा हत्या के बाद राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में बड़ी संख्या में सिखों की हत्या हुई थी.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- ‘लखनऊ को बनाओ लक्ष्मणपुर’- बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन का बयान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)