Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर को लेकर राजस्थान बंद, समर्थकों का प्रदर्शन, 10 बड़े अपडेट

सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर को लेकर राजस्थान बंद, समर्थकों का प्रदर्शन, 10 बड़े अपडेट

गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने अपने नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में नारे लगाए</p></div>
i

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समर्थकों ने अपने नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में नारे लगाए

(फोटो: PTI)

advertisement

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के खिलाफ उनके समर्थकों ने बुधवार (6 दिसंबर) को राजस्थान बंद का आह्वान किया. गोगामेडी समेत तीन लोगों की मंगलवार (5 दिसंबर) को हत्या कर दी गई थी. आइये आपको घटना से जुड़े अब तक केअपडेट बताते हैं-

  • प्रमुख राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके जयपुर स्थित घर में गोली मारकर हत्या की गई. गोगामेडी के अलावा उनके सुरक्षा गार्ड की भी आरोपियों ने हत्या कर दी.

  • सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि गोगामेदी की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जो उनके साथ उनके लिविंग रूम में चाय पी रहे थे.

  • गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है.

  • हमले में गोगामेड़ी और उनके दो साथियों को गोली लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोगामेडी के सहयोगियों ने एक हमलावर को भी मार गिराया.

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या

फोटो- फेसबुक

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के समर्थक अपने नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए.

(फोटो: PTI)

  • उनके समर्थकों ने अस्पताल के बाहर शिप्रा पथ रोड जाम कर दिया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. जयपुर के अलावा चूरू, उदयपुर, अलवर और जोधपुर जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ.

  • जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजपूत समाज के लोग धरने पर बैठे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का समर्थन करने वाले राजपूत समुदाय के संगठनों ने आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.

राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेदी की उनके जयपुर स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या के एक दिन बाद जोधपुर में उनके समर्थकों द्वारा बुलाए गए राजस्थान बंद के दौरान एक सड़क सुनसान नजर आई.

(फोटो: PTI)

राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके जयपुर स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या के एक दिन बाद अजमेर में उनके समर्थकों ने 'राजस्थान बंद' के दौरान विरोध प्रदर्शन किया.

(फोटो: PTI)

  • सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार महेंद्रगढ़ से जुड़े बताए जा रहे हैं. एक शूटर नितिन फौजी जिला के गांव दौंगड़ा जाट का निवासी बताया जा रहा है.

शूटर नितिन फौजी

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

  • राजस्थान पुलिस प्रमुख उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

(फोटो: PTI)

  • बीजेपी नेता दीया कुमारी ने कहा, "मैंने कल राजस्थान के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर से बात की. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. मामले को फास्ट कोर्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए."

  • फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से गोगामेड़ी काफी चर्चा में आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT