Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नहीं बच सके सुखोई-30 के दोनों पायलट, वायुसेना ने दी जानकारी

नहीं बच सके सुखोई-30 के दोनों पायलट, वायुसेना ने दी जानकारी

3 दिन के तलाशी अभियान के बाद अरुणाचल के घने जंगल वाले इलाके में 26 मई को सुखोई-30 एमकेआई विमान का मलबा मिला था.

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो: ANI)
i
(फोटो: ANI)
null

advertisement

असम में तेजपुर से उड़ान भरने के बाद जो सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था उसके दो पायलट हादसे में मारे गए हैं. विमान का मलबा मिलने के पांच दिन बाद वायुसेना ने आज ये जानकारी दी.

वायुसेना ने कहा 23 मई को तेजपुर एयरबेस से 60 किलोमीटर दूर हादसे से पहले स्कवाड्रन लीडर डी पंकज और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस अचुदेव विमान से बाहर निकल नहीं पाए थे.

पंकज की उम्र 36 साल और अचुदेव की उम्र 26 साल थी.

तीन दिन के तलाशी अभियान के बाद अरुणाचल प्रदेश के घने जंगल वाले इलाके में 26 मई को सुखोई-30 एमकेआई विमान का मलबा मिला था. वायुसेना के प्रवक्ता अनुपम बनर्जी ने कहा,

विमान के विमान डेटा रिकार्डर (ब्लैक बॉक्स) की जांच और दुर्घटना स्थल से बरामद कुछ अन्य सामग्रियों से पता चला है कि हादसे के पहले पायलट बाहर नहीं निकल पाए.

विमान का 23 मई को दिन में साढे 10 बजे तेजपुर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद तकरीबन 11 बजकर 10 मिनट पर रडार से संपर्क टूट गया था.

इनपुट: भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT