Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल प्रदेश: CM के विधानसभा क्षेत्र में 700 लोग बीमार, 'गंदा पानी' है वजह?

हिमाचल प्रदेश: CM के विधानसभा क्षेत्र में 700 लोग बीमार, 'गंदा पानी' है वजह?

जल शक्ति विभाग ने इलाके में पानी की सप्लाई रोकी, घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हिमाचल प्रदेश: CM के विधानसभा क्षेत्र में 700 लोग बीमार, 'गंदा पानी' है वजह?</p></div>
i

हिमाचल प्रदेश: CM के विधानसभा क्षेत्र में 700 लोग बीमार, 'गंदा पानी' है वजह?

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

advertisement

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले में करीब 700 लोग गंदा पानी पीने की वजह से बीमार पड़ गए हैं. मामला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र का है, यहां करीब 41 गांव प्रभावित हैं. नादौन मुख्यमंत्री सुक्खू का विधानसभा क्षेत्र भी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि दस्त रोग फैलने की सूचना मिलते ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता के नेतृत्व में विभाग की एक टीम मौके पर भेजी गई है.

किन-किन गांवों में लोग बीमार हैं?

उपमंडल नादौन के तहत हार होलवी, मुंढार, बडवाल, बलाहर, चौ, दाह, दंगड़ी, दरबोला, धनियाल, कंडरोला, कथलानी, केहरा, खैरी, कुठियाणा, लाहड़ कोटलू, नियाटी, पनियाला, पठियालू, रंगस, सदवां, सलर और थाईं गांव में दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं.

'दूषित पानी ने हालात इस कदर खराब कर दिए हैं कि हर घर में मरीज मिल रहे हैं.'

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

"हालत खराब, घर-घर में हैं मरीज"

रंगस पंचायत के प्रधान राजीव ने बताया कि इलाके में दूषित पानी ने हालात इस कदर खराब कर दिए हैं कि हर घर में मरीज मिल रहे हैं. कई घरों में दो-तीन या इससे ज्यादा सदस्य बीमार पड़े हैं. उन्होंने बताया कि लोग मजबूरन पेयजल स्कीम का गंदा पानी पी रहे थे, जिससे वे बीमार हुए हैं. कुछ की हालत ज्यादा नाजुक हैं जिन्हें जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया है.

रोकी गई गांव की सप्लाई, घर-घर पहुंचाया जा रहा पानी

हालात खराब होते देख जल शक्ति विभाग ने भी मोर्चा संभाल लिया है और हरकत में आते हुए पेयजल स्कीम के तहत पानी की सप्लाई को रोक दी है और घर-घर जाकर पानी पहुंचाया जा रहा है.

वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों ने गांवों में जाकर पानी के सैंपल लिए हैं, जिसे पीकर लोग बीमार हुए हैं. जल शक्ति विभाग के SE नीरज भोगल खुद मौके पर पहुंचे हैं और पीने के पानी की टंकियों समेत पानी इकट्ठा किए अन्य बर्तनों को चेक किया. वहीं विभाग के पानी के टैंकों को साफ किया जा रहा है.

जल शक्ति विभाग के पानी के टैंकों को साफ किया जा रहा है.

DC हमीरपुर ने क्या कहा ?

DC देबश्वेता बनिक ने जानकारी दी है कि मरीजों का आंकड़ा 700 पार कर गया है. उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैल के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों नियाटी, शंकर, थाई, जंदली राजपूतां, जंदली गुजरां, वन, देही, ठपर और रंगस में दस्त रोग के फैलने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और जलशक्ति विभाग को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधित सलाह दी जा रही

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस क्षेत्र के लोगों को आवश्यक दवाइयां एवं स्वास्थ्य संबंधित सलाह उपलब्ध करवाई है. इन क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता दस्त रोग से प्रभावित लोगों से लगातार संपर्क में हैं. घर पर ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है.

डॉ. संजय जगोता ने बताया कि सभी प्रभावित गांवों में क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस के पैकेट भी बांटे जा रहे हैं.

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले कुछ गांवों नियाटी, शंकर, थाई, जंदली राजपूतां, जंदली गुजरां, वन, देही, ठपर और रंगस में दस्त रोग के फैलने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और जलशक्ति विभाग को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

लोगों को डॉक्टर्स की सलाह

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने लोगों को सलाह दी है कि जब तक इस रोग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं कर लिया जाता, तब तक वे...

• केवल उबला हुआ पानी ही पीएं...

• कच्चे या अधिक पके हुए फल-सब्जियां न खाएं

• खुले में रखीं मिठाईयां या अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन न करें

• हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें

• दस्त रोग से प्रभावित होने पर मल एवं उल्टी का शौचालय में ही निपटारा करें

• दस्त रोग की स्थिति में संबंधित आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT