advertisement
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के आरक्षण पर दिए गए बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महाजन पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही तेजस्वी ने ये भी कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है जो आरक्षण को छू कर भी दिखा सके.
दरअसल, सुमित्रा महाजन ने रांची में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान अपने संबोधन में कहा था कि डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ 10 साल के लिए आरक्षण चाहते थे. उन्होंने कहा कि आंबेडकर की सोच थी कि 10 साल के अंदर बदलाव आ जाएगे, समाज में समानता आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
महाजन ने कहा संसद में बैठे भी लोग हर बार आरक्षण को 10 साल के लिए बढ़ा देते हैं. महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि आरक्षण लेने को वालों को ये भी सोचना चाहिए कि आरक्षण लेने के बाद समाज को क्या दिया. क्या सोच नहीं बदलनी चाहिए, परिवर्तन नहीं आना चाहिए.
इस बयान पर तेजस्वी यादव भड़के हुए नजर आए. उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा-
उन्होंने आगे कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को जानबूझकर देश को गुमराह नहीं करना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं है जो आरक्षण को छू दे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)