Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 चुनाव नहीं लड़ेंगी सुमित्रा महाजन,इंदौर से वापस ली दावेदारी

चुनाव नहीं लड़ेंगी सुमित्रा महाजन,इंदौर से वापस ली दावेदारी

पिछले 30 सालों में बीजेपी के लिए लगातार आठ बार इंदौर से सांसद बनी हैं सुमित्रा महाजन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सुमित्रा महाजन
i
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सुमित्रा महाजन
(फोटो: IANS)

advertisement

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. मध्य प्रदेश के इंदौर क्षेत्र से बीजेपी का उम्मीदवार बदले जाने की अटकलों के बीच सुमित्रा महाजन ने इस ऐलान के बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.

सुमित्रा महाजन ने कहा,पार्टी को किया ‘चिंतामुक्त’

पिछले 30 सालों में बीजेपी के लिए लगातार आठ बार इंदौर सीट जीतने वाली महाजन ने इस क्षेत्र के टिकट को लेकर पार्टी के "अनिर्णय" पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने खुद ही अपनी दावेदारी वापस लेकर बीजेपी को "चिंतामुक्त" कर दिया है.

मैंने बहुत सोच-समझ कर ये घोषणा की है, मुझे कई दिन से महसूस हो रहा था कि बीजेपी का केंद्रीय संगठन इंदौर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी टिकट पर किसी संकोच में फैसला नहीं ले पा रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि वो (बीजेपी के शीर्ष नेता) यह सोचकर परेशान हो रहे हों कि इंदौर के चुनावी टिकट के बारे में पार्टी के फैसले के बारे में ताई को कैसे बताया जाए और यह निर्णय सुनकर मुझे कैसा लगेगा? लिहाजा मैंने पार्टी को चिंतामुक्त कर दिया है.’
सुमित्रा महाजन ने मीडिया से कहा

महाजन ने कहा, 'मैंने अपनी तरफ से कह दिया है कि मैं इंदौर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी. लिहाजा पार्टी को इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा में अब कोई संकोच नहीं करना चाहिए.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भेजा फैसला

बीजेपी की वरिष्ठ नेताओं में शुमार महाजन ने बताया कि उन्होंने इंदौर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी पत्र भेज दिया है.

आठ बार से चुनाव जीतती आ रही हैं महाजन

महाजन साल 1989 से इंदौर सीट से लगातार चुनाव जीत रही हैं और इस बार भी उन्हें इसी क्षेत्र से टिकट का शीर्ष दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इंदौर सीट से बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा में देरी के चलते अटकलों के सियासी गलियारों में ये सवाल जोर पकड़ रहा था कि क्या लालकृष्ण आडवाणी (91) और मुरली मनोहर जोशी (85) सरीखे वरिष्ठतम बीजेपी नेताओं की तरह महाजन को भी इस बार चुनावी समर से आराम दिया जाएगा?

इसी महीने 12 अप्रैल को 76 साल की होने जा रहीं महाजन ने कहा, 'मैं यहां-वहां से 75 साल की कैटेगरी के बारे में भी सुन रही थी. अब तो मैं इस कैटेगरी में भी आ गई हूं.'

हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि लोकसभा चुनावों के लिए 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को टिकट न देना पार्टी का फैसला है.

महाजन ने कहा, 'कल से हिंदू नववर्ष शुरू हो रहा है. लिहाजा मैंने सोचा कि हमारी पार्टी के केंद्रीय संगठन में जितने भी लोग हैं, वे नए साल में अच्छा निर्णय ले सकते हैं.'

(पीटीआई से इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT