advertisement
बुधवार, 26 जनवरी मुंबई पुलिस ने गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और कंपनी के पांच अन्य अधिकारियों पर कॉपीराइट एक्ट (Copyright Act) के उल्लंघन मामले में केस दर्ज किया है. मुंबई पुलिस ने कहा कि एक कोर्ट के निर्देश पर, गूगल के सीईओ और कंपनी के पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
सुंदर पिचाई पर यह केस फिल्म निर्देशक सुनील दर्शन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद किया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि Google ने अनऑथराज्ड व्यक्तियों को उनकी फिल्म 'एक हसीना थी एक दीवाना था' को YouTube पर अपलोड करने की अनुमति दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आगे की जांच की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)