advertisement
रामचंद्र गुहा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो इंस्टीट्यूट को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस चुने जाने पर तीखा लेख लिखा है. अमर उजाला में छपे अपने लेख में वह कहते हैं- यह पसंद विवादास्पद है. क्योंकि एक तो इसके प्रमोटर के पास ऐसी कोई विशेषज्ञता नहीं है और व्यापक रूप से देखें तो अशोका, जिंदल, एपीयू आदि के विपरीत यह नई यूनिवर्सिटी अभी सिर्फ एक विचार है. न तो अभी इसका भवन है और न ही फैकल्टी और न ही छात्र. इस चुनाव पर विवाद होते ही एचआरडी मिनिस्ट्री ने स्पष्टीकरण दिया कि जूरी से कहा गया था कि वह ग्रीनफील्ड (पूर्व अनुभव के बिना शुरू किए जाने वाले प्रोजेक्ट) पर भी विचार करे.
यदि ऐसा था तो जियो इंस्टीट्यूट ही क्यों. उससे ज्यादा विश्वसनीय संस्थान क्यों नहीं. उदाहरण लिए जूरी क्या क्रिया यूनिवर्सिटी को नहीं चुन सकती थी, जिसका निर्माण पूरा होने की ओर अग्रसर है. इसकी कार्यकारी परिषद में आनंद महिंद्रा, किरण मजूमदार शॉ, अनु आगा और एन वाघुल शामिल हैं. क्रिया की अकादमिक परिषद के प्रमुख रघुराम राजन हैं. इसके अन्य सदस्यों में मेधावी इतिहासकार श्रीनाथ राघवन और शानदार शास्त्रीय संगीतकार टी एम कृष्णन और महान गणितज्ञ मंजुल भार्गव हैं. गुहा जियो इंस्टीट्यूट के चयन के बारे में हो रही बातों पर कहते हैं-
सवाल है कि क्या इस तथाकथित ‘विशेषज्ञ जूरी’ ने मुनाफा कमाने वाली फैक्टरी और एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय के बीच मूलभूत अंतर पर कभी गंभीरतापूर्वक विचार किया?
थाईलैंड में एक गुफा में फंसे बच्चों को निकाले जाने की खबर इस सप्ताह पूरे दुनिया में छाई रही. करन थापर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के लिए लिखे अपने कॉलम में इस अभूतपूर्व घटना को गुड और बैड न्यूज के संदर्भ में देखा है.
इस स्टोरी में ऐसा क्या था कि पूरी दुनिया इससे ध्यान नहीं हटा पा रही थी. बच्चों को सफलतापूर्वक बचा लेना एक असंभव काम को पूरा कर लेना था. साथ ही अविश्वसनीयता कारनामा था. इससे ऐसी कोशिश कभी नहीं हुई थी. दरअसल ऐसी किसी भी घटना में जितनी भयानक परिणाम की आशंका होती है हम इसे जानने को उतना ही उत्सुक रहते हैं. सहज और सामान्य नहीं खबर नहीं है. खबर वही है जो असामान्य है.
क्या डब्ल्यूटीओ की भूमिका खत्म होती जा रही है? बिजनेस स्टैंडर्ड में टी एन नैनन ने अपने साप्ताहिक कॉलम में मौजूदा ट्रेड वॉर को कंट्रोल करने में उसकी भूमिका पर विचार किया है.
नैनन लिखते हैं- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूटीओ को 'आपदा' करार दिया और धमकी दी कि वह अमेरिका को संगठन से बाहर कर लेंगे. संभव है कि डब्ल्यूटीओ एक संपूर्ण कारोबारी जंग को घटित होने से रोके .
डब्ल्यूटीओ का दूसरा अहम काम है कारोबारी विवादों का निपटारा. यह काम भी खतरे में नजर आ रहा है.
क्या ऐसा हो सकता है कि बड़े देशों को परे रखकर बाकी देश नियमों से चलें. जैसे अमेरिका को बाहर रखकर जापान प्रशांत पार साझेदारी पर काम कर रहा है. यह कारगर नहीं होगा क्योंकि दुनिया के दो सबसे बड़े कारोबारी देशों के बिना इसका कोई अर्थ नहीं. आसान विकल्प यही होगा कि डब्ल्यूटीओ में सुधार किया जाए और ट्रंप की कुछ शिकायतों की सुनवाई की जाए.
पाकिस्तान अब अपने नए रक्षक इमरान खान की प्रतीक्षा कर रहा है. एशियन एज में आकार पटेल ने लिखा है, इस महीने चुनाव के बाद उनके पीएम बनने की सबसे ज्यादा संभावना है. आर्मी और इसकी ताबेदार दब्बू नौकरशाही की पसंद इमरान हैं. पाकिस्तान मीडिया इन्हें ही सत्ता प्रतिष्ठान कहता है.
आखिर इमरान खान पसंदीदा कैंडिडेट कैसे बन गए. इसका आसान जवाब है. पाकिस्तान में जो गलत हो रहा है उसके लिए इमरान ने फौज को कभी कटघरे में खड़ा नहीं किया. उनके एजेंडे में पाकिस्तान के राजनीतिक पार्टी और पहले के नेताओं का करप्शन था. उनका मानना है कि अमेरिका और उसके युद्ध ने पाकिस्तान की तरक्की रोक रखी है. उनके लिए दूसरा सुविधाजनक रुख धर्म का साथ है. एक आधुनिक राज्य की स्थापना में इस्लाम के रोल को लेकर वह सहज हैं. उनका यह रुख और दुनिया के प्रति उनका विचार ‘सत्ता प्रतिष्ठान’ के नजरिये से मेल खाता है.
अगर इमरान जीतते हैं तो पाकिस्तान को उसके हिसाब से आदर्श सरकार मिल जाएगी. पाकिस्तान में देश को कम युद्दोन्मत बनान की जरूरत है. भारत से रिश्ते सामान्य करने और राज्य का धर्म के प्रति खत्म करन की कोशिश करनी होगी. इस चीज को समझना फौज के साथ संघर्ष मोल लेना है. अयूब और मुशर्रफ जैसे सैनिक शासक यह समझ चुके थे. बनेजीर उनके पिता और नवाज भी इसे समझ गए थे. और शायद इमरान को भी वक्त यह सबक समझा देगा.
क्या सेक्स रोबोट शादियों की जरूरत खत्म कर देंगे और दुनिया के सबसे पुराने व्यवसाय के रोजगार खत्म कर देंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से आम नौकरियां खत्म होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन सेक्स रोबोट से विवाह संस्था में उथलपुथल का डर बढ़ने लगा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में स्वामीनाथन एस अंकलसरैया ने नेशनल ज्योग्राफिक चैनल के एक एपिसोड का जिक्र किया है, जिसमें एंकर केटी क्यूरिक से एक महिला और पुरुष सेक्स रोबोट कामुकता भरी बातें करता है.
आदमी एक साथ कई रोबोट से सेक्स संबंध बना सकता है. इसमें पत्नी से बेवफाई वाली कोई बात नहीं आएगी. क्या सेक्स रोबोट के आने से वेश्यालयों का धंधा बंद हो जाएगा. आसानी और तुरंत सेक्स की उपलब्धता से क्या यौन अपराध बंद हो जाएंगे?
स्वामीनाथन ने इस दिलचस्प लेख में इसके सेक्स रोबोट से जुड़े कई पहलुओं का जिक्र किया है. आखिर में वह लिखते हैं. बेहद हाई-टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में ह्यूमन रिलेशनशिप का विकल्प नहीं बन सकता. फिर भी रोबोट एक सप्लीमेंट रोल अदा कर सकता है. कहा जाता है कि प्यार पैसे नहीं खरीदा जा सकता. लेकिन विकल्प उपलब्ध करा सकता है. रोबोट यही विकल्प है.
लातिन अमेरिका इन दिनों भारी संकट के दौर से गुजर रहा है. हिन्दुस्तान टाइम्स के लेख के मुताबिक, वेनेजुएला में करंसी अप्रासंगिक हो जाने की वजह से बार्टर सिस्टम शुरू होने की इंटरनेशनल मीडिया में खूब चर्चा रही. यहां रूलिंग पार्टी ने पार्लियामेंट की ताकत छीन ली है. कोर्ट को अपने राजनीतिक वफादारों से भर दिया है और स्वंतत्र मीडिया को लगभग खत्म कर दिया है. राजनीतिक हिंसा ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है. बड़ी तादाद में लोग देश से बाहर भाग गए हैं.
ब्राजील में इस अक्टूबर में चुनाव हैं. राष्ट्रपति चुनाव के दो कैंडिडेट में से एक पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासिया लुला डी सिल्वा जेल में हैं. एक और कैंडिडेट राइट-विंगर सीनेटर और पूर्व आर्मी कैप्टन ने मिलिट्री रूल और पुलिस की क्रूरता की तारीफ की है. जून में एक सर्वे में पाया गया कि ब्राजील में 16-24 वर्ष की उम्र के 62 फीसदी लोग मौका मिलने पर अपने देश से बाहर जाना पसंद करेंगे.
चुनाव अभियान के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक चक्र पूरा कर लिया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 2014 में मोदी और फिर बिहार में 2015 में नीतीश कुमार की जीत का उन्होंने पूरा श्रेय लिया. हालांकि 2017 में बिहार में उनकी रणनीति सफल नहीं रही. प्रशांत किशोर एक बार फिर 2019 में बीजेपी के लिए अभियान शुरू कर सकते हैं.
किशोर ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं किया है. हालांकि नीतीश ने उन्हें इस बीच जो काम सौंपा था वह नहीं हो सका. नीतीश चाहते थे किशोर के जरिये बिहार में महागठबंधन बनाने की बात हो जाए. कांग्रेस राजी थी लेकिन लालू के बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप इसके लिए तैयार नहीं थे.
तेजस्वी ने यह ऐलान सार्वजनिक तौर पर कर दिया जबकि तेज प्रताप ने एक कदम आगे बढ़ कर अपने दरवाजे पर एक नोटिस लगा दिया- नीतीश कुमार की नो एंट्री.
ये भी पढ़ें- पुर्तगाल से सीखें, अपना हीरो आप चुनें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)