advertisement
टीएन नाइनन बिजनेस स्टैंडर्ड में लिखते हैं कि भविष्य में भारत की आबादी की तस्वीर बता रही है कि देश में कई तरह की विभाजन रेखाएं खिंचने वाली हैं. इस लिहाज से सरकार को अभी से सक्रिय होने की जरूरत है. जनसंख्या पर राष्ट्रीय आयोग की तकनीकी समिति के मुताबिक मार्च 2021 तक भारत की जनसंख्या 1.36 अरब हो जाएगी. 2011-21 के दशक में 15 करोड़ की आबादी बढ़ जाएगी जो 1971-81 के दशक के मुकाबले कम है. प्रतिशत रूप में पिछले दशक के मुकाबले 12.5 फीसदी जनसंख्या में बढ़ोतरी दिख रही है जो विगत दशक के मुकाबले करीब आधा है.
जाहिर है हमें स्कूलों के बजाए अस्पताल, ओल्ड एज होम की जरूरत अधिक होगी. तकनीकी समिति के मुताबिक 2011 से आगे 25 साल में बिहार में जो आबादी बढ़ेगी वह पूरे दक्षिण भारत में बढ़ने वाली आबादी के मुकाबले 50 फीसदी अधिक होगी. बिहार-यूपी की आबादी इस अवधि में 25 से 30 फीसदी बढ़ेगी. जनसंख्या और आमदनी बढ़ने वाले राज्य या राज्यसमूह अलग-अलग होंगे. इससे तकराव बढ़ेगा.
रामचंद्र गुहा द टेलीग्राफ में कोविड-19 के दौरान इंग्लैंड में क्रिकेट मैच के आयोजन पर संतोष जताते हैं. लिखते हैं कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद क्रिकेट नहीं होने का ख़तरा टल गया. कोरोना की स्थिति में सुधार के बाद इंग्लैंड में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान टीम के दौरे हुए. इस तरह मैदान पर कम दर्शक होने के बावजूद मैदान से बाहर टीवी स्क्रीन पर दर्शकों की भारी संख्या उमड़ी और लोगों ने क्रिकेट का आनंद लिया. इंग्लैंड ने दोनों सीरीज़ बहुत आसानी से जीता. जिम्मी एंडर्सन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेकर पहले ऐसे तेज गेंदबाज बने जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया.
माइकल आर्थटन, माइकल होल्डिंग और शेन वार्न के रूप में तीन अलग-अलग देशों के महान खिलाड़ियों की कमेंट्री इस मौके को और यादगार बना रही थी. तीनों के अनुभवों को देखें तो करीब 40 साल का अनुभव ये साझा कर रहे थे. लेखक ने उन दिनों को याद किया जब ओरल क्रिकेट में उनका मन लगता था. रेडियो पर कमेंट्री सुनने का क्रेज अलग था. लेखक ने सिर्फ
कपिल देव के नेतृत्व में जीते गये वर्ल्ड कप को छोड़कर इंग्लैंड में क्रिकेट के हर सीरीज का आनंद लिया है. वे बताते हैं कि एस वेंकट राघवन का बॉलिंग एक्शन देखते ही बनता था. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी को भी वे याद करते हैं. कोरोना काल में क्रिकेट देखने का यह अनुभव उनके लिए बहुत रोमांचक रहा.
डेरेक ओ ब्रायन ने द टेलीग्राफ में कोरोना काल खत्म होने को लेकर बरकरार संशय पर लिखा है कि किसी को नहीं पता कि दुर्गा पूजा, दिवाली या फिर क्रिसमस यानी कब तक यह खत्म होगा. लेकिन इस दौर में कई तरह का कौशल हमने सीखा है. पूरी तरह से नयी जिन्दगी की ओर हम बढ़ चले हैं. वे बताते हैं N95 मास्क धूल से हमारी रक्षा करती है. N का मतलब वे बताते हैं नॉन रेजिस्टेंट टु ऑयल और मास्क का इस्तेमाल तेल मुक्त वातावरण के लिए होता है. इस तरह यह 95 फीसदी या उससे ज्यादा हवा को फिल्टर करता है.
इसी तरह माइग्रेंट वर्कर्स कहते ही ऐसे लोगों की याद जेहन में ताजा हो जाती है जो तमाम परेशानियां झेलकर सैकड़ों मील तक पैदल चलते हुए अपने-अपने घरों को लौटता है. सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग कोरोना काल में एक-दूसरे से दूरी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द बन चुके हैं. एक नया शब्द आया है इन्फोडेमिक. इसका मतलब है कि गलत सूचनाओं की बाढ़. ह्वाट्स एप यूनिवर्सिटी इन्फोडेमिक होकर अपनी पहचान बना रहे हैं. डूमस्क्रॉलिंग शब्द उनके लिए हैं जो बैड न्यूज के लिए ही सर्फ और स्क्रॉल करते हैं और हमेशा उदास रहते हैं.
शामिक चक्रवर्ती द फाइनेंशियल एक्सप्रेस में लिखते हैं कि तेज गेंदबाजों के सुल्तान बन गये हैं जेम्स एंडरसन जिन्होंने अपना 600वां टेस्ट विकेट लिया है. इंग्लैंड के लिए ऐसा कारनाम कर दिखाने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं और यह उपलब्धि विश्वस्तर पर भी है. पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट करते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली. एंडरसन ने अपनी उम्र के 30 से 38 साल के दौरान 336 विकेट लिए.
यॉर्कशायर की ओर से खेलने वाले एंडरसन ने 67 टेस्ट खेले हैं. 15,178 गेंद फेंकते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. 2017 में ही क्रिकेट छोड़ने का इरादा जता चुके एंडरसन 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज की ओर भी आंखें गडाए बैठे हैं. 2012-13 में भारत में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान एंडरसन ने 12 विकेट लिए थे और कोलकाता के ईडन-गार्डेन के मैदान पर सचिन तेंदुलकर का जो विकेट लिया था वो बहुत शानदार था. क्रिकेट करियर में दर्द से भी परेशान रहे हैं एंडरसन. इस बारे में उन्होंने टेलीग्राफ में लिखे अपने एक लेख में विस्तार से बताया था.
चेतन भगत ने द टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखा है कि वे यह नहीं बताएंगे कि कांग्रेस का उद्धार कैसे होगा क्योंकि ऐसी उम्मीद जगाने पर लोग उन पर हंसेंगे. फिर भी लेखक का कहना है कि कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक के बाद यह तो सीखा जा ही सकता है कि किसी नेता क्या नहीं करना चाहिए. ऐसे 10 सलाहों की सूची तैयार करते हुए चेतन भगत लिखते हैं कि एक नेता को कभी अपने से छोटे नेताओं पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. उनकी बात सुननी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा और फिर इस्तीफा वापस ले लेना- ऐसी स्थिति से पार्टी को बचना चाहिए. नेताओं को पार्टी का समय नहीं खराब करना चाहिए. अनुपयोगी मीटिंग कतई ना करें.
चेतन लिखते हैं कि एक नेता कभी भी अपने वोटरों को नहीं भूलना चाहे. एक नेता को पूरी तरह समर्पित होना चाहिए. अपने ईर्द-गिर्द घिरे चमचों से दूर रहना चाहिए. आपमें सबको बांध कर रखने की क्षमता है इसका प्रदर्शन भी नेताओं को करना चाहिए. आखिर प्वाइंट यह है कि कांग्रेस में सेल्फिश की संख्या बढ़ गयी है ऐसा बीजेपी के नेता दावा कर रहे हैं.
हिन्दुस्तान टाइम्स में यशवंत राज लिखते हैं कि भारतीय अमेरिकियों के लिए 2020 का साल महत्वपूर्ण होने जा रहा है. कमला हैरिस वाइस प्रेज़िडेंट की उम्मीदवार हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में ही कहा है कि वे कमला हिस के मुकाबले अधिक इंडियन हैं. ट्रंप की ओर से ‘हाऊडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ से जुड़ा वीडियो भी साझा किया जा रहा है. अमेरिका में डेमोक्रैट भारतीयों के प्रति नरम रुख रखते रहे हैं. मगर, ट्रंप और मोदी के बीच केमिस्ट्री से रिपब्लिकन को उम्मीद है.
लेखक का मानना है कि अमेरिकी भारतीय राजनीतिक रूप से बहुत विनम्र हैं. अमेरिका में इंडियन अमेरिका को समोसा कॉकस भी कहा जाता है. कहा जा रहा है कि ट्रंप और बाइन के कैम्पेन शुरू करने का बड़ा असर देखने को मिल सकता है. 2020 बहुत महत्वपूर्ण है. अमेरिका में 1.8 करोड़ भारतीय वोटर हैं. कई जगहों पर मुकाबला कड़ा है. डेमोक्रैट की नज़र 1.3 अरब भारतीयों पर गड़ी हुई है. भारतीय अमेरिका स्वाभाविक रूप से डेमोक्रैट के पक्ष में रहे हैं. देखना यह है कि ट्रंप के आगे कितना लाचार नज़र आती है पुलिस.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 30 Aug 2020,08:18 AM IST