advertisement
अपने देश में कई बड़े आर्थिक घोटाले हुए हैं लेकिन शायद ही किसी में दोषियों को सजा मिली है. टाइम्स ऑफ इंडिया में स्वामीनाथन एस अंकलसरैया ने लिखा है कि 11,300 करोड़ रुपये के इस घोटाले एक सप्ताह बाद भी हमें इसका थोड़ा भी पता नहीं चल सका है कि इसके लिए दोषी कौन हैं. साफ है कि बैंक अधिकारी और उनके गॉडफादर्स करप्ट हैं. यह भी साफ है कि बैंक सिस्टम और सुपरविजन में तमाम खामियां हैं. लेकिन इस घोटाले में हम अब तक किसी बड़े नाम को सामने नहीं ला सके हैं.
इस घोटाले में पीएनबी ने बहुत बड़ी रकम गंवाई है. जब्त संपत्तियों से इसके एक छोटे हिस्से की भरपाई हो सकेगी. लेकिन क्या सीबीआई, ईडी और दूसरी एजेंसियों का ट्रैक रिकार्ड ऐसा रहा है कि हमें यह विश्वास हो जाए कि दोषियों को पकड़ कर दंडित किया जाएगा. कोई जबरदस्त और अऩंत आशावादी ही ऐसा सोच सकता है.
दैनिक जनसत्ता में पी चिदंबरम ने पीएनबी स्कैम को लेकर तल्ख सवाल किए हैं. वह लिखते हैं-सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक वांछित हैं या अवांछित? ऐसा लगता है कि जवाब के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. पीएनबी स्कैम के लिए एनडीए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने लिखा है- कमान संभालते ही राजग सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्षों और निदेशकों के कार्यालय अलग-अलग कर दिए.
इसने बड़े मनमाने ढंग से अध्यक्षों के तबादले किए इसने नियम बदल कर दो महत्त्वपूर्ण सरकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक के पद पर दो बाहरी लोगों को बिठा दिया. कुछ ही दिनों में, राजग सरकार ने फिर नियम बदल दिए और कार्यकारी निदेशक को प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत करने के पुराने नियम पर वह लौट आई.
तवलीन सिंह ने दैनिक जनसत्ता में नीरव मोदी के घोटाले के बारे में लिखा है- नीरव मोदी के बारे में हम बहुत कुछ जान गए पिछले हफ्ते. उनके आलीशान घर देख लिए हैं, उनकी सुंदर दुकानें देख ली हैं और यह भी जान गए हैं कि दुनिया के कौन-से शहरों में ये दुकानें हैं. हमने उनकी महंगी विदेशी गाड़ियां देख ली हैं और यह भी मालूम है.
हमें कि जब उनके घर में डिनर पर लोगों को बुलाया जाता था तो उनकी पत्नी सूप में थर्मामीटर डाल कर देखती थीं कि ज्यादा गरम तो नहीं है मेहमानों के लिए. मेहमान उनके बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारे हुआ करते थे, आला अधिकारी हुआ करते थे और कुछ राजनेता भी. यह भी जान गए हैं हम कि न्यूयॉर्क में वे कहां रहते हैं. यह सारी जानकारी हमको मिली है मेरे पत्रकार बंधुओं की खोजी पत्रकारिता के जरिये.
करन थापर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के अपने कॉलम में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो के भारत दौरे में उठे सवालों का जिक्र किया है. करन लिखते हैं कि पीएम ने न सिर्फ ट्रूडो की अनदेखी की बल्कि उनके परिवार को रिसीव करने के लिए कैबिनेट का कोई अहम मंत्री भी नहीं गया.
ट्रुडो की अगवानी के लिए उस राज्य मंत्री को भेजा, जिसका नाम भी शायद लोगों ने नहीं सुना होगा. करन ने लिखा, आश्चर्य की बात तो यह है कि मोदी जी ट्रुडो ने स्वागत में कोई ट्वीट नहीं किया.
ये चीजें यूं ही नहीं होतीं. यह सुनियोजित तरीके से की जाती हैं. और इसके पीछे संदेश होता है. यह साफ नहीं होता लेकिन संकेतों में दिया जाता है. ऐसे संदेशों का मतलब कई संदर्भों में निकाला जा सकता है.
अमर उजाला में रामचंद्र गुहा ने उस आंदोलन का जिक्र किया है, जिसका गांधी के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा. यह सेफ्रिजेट्स आंदोलन था. ब्रिटेन में महिला मताधिकार के लिए संघर्ष से जुड़े सेफ्रिजेट्स आंदोलन की इस महीने जन्मसदी चल रही है. ब्रिटिश महिलाओं का यह ऐसा आंदोलन था, जिसका बेहद गहरा असर गांधी पर पड़ा. इसे उन्होंने अपने लेखन और सत्याग्रह दोनों में रेखांकित किया.
गुहा लिखते हैं सफ्रिजेट आंदोलन और इसे आगे बढ़ाने की कहानी एक ब्रिटिश घटना हो सकती है लेकिन इसने दक्षिण अफ्रीका में विरोध कर रहे गांधी के आंदोलन के तरीके को बेहद प्रभावित किया. जब वह भारत लौटे तब भी इसका प्रभाव गांधी पर रहा और उन्होंने इसका इस्तेमाल किया, खास कर देश की आजादी के वक्त पुरुषों के साथ महिलाओं को भी मताधिकार देने में.
टाइम्स ऑफ इंडिया में आकार पटेल ने हॉलीवुड की फिल्म ब्लैक पैंथर के सिलसिले में मुख्यधारा की संस्कृति से बाहर देखने की वकालत की है. पटेल लिखते हैं कि हमारे यहां मुख्यधारा की संस्कृति के अलावा दूसरी संस्कृतियां अजनबी की तरह ही होती हैं.
एक गुजराती आदिवासी को छत्तीसगढ़ में रहने वाले आदिवासी से क्या चीज कनेक्ट करती है. सचाई यह है कि हममें से ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं है. क्या हम इन सवालों के जवाब जानने की परवाह भी करते हैं? जब हम ऐसा कहते हैं तो खुद को भी कटघरे में खड़ा करते हैं.इसमें हम और आप के साथ हम सभी हैं. वह लिखते हैं कि काश
और अब आखिर में इंडियन एक्सप्रेस के इनसाइड ट्रैक में कूमी कपूर की टिप्पणी. वह लिखती हैं-पिछले सप्ताह जब दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नए आलीशान दफ्तर का उद्घाटन किया तो सबकुछ ठीक नहीं रहा.
लोग याद करते हैं जब राजीव गांधी ने जब 1989 में राजेंद्र प्रसाद रोड पर कांग्रेस के नए दफ्तर जवाहर भवन का उद्घाटन किया था तो बिजली चली गई थी. मजबूरन उन्हें अपना भाषण छोटा करना पड़ा. इसे अपशकुन माना गया. कांग्रेस लोकसभा चुनाव हार गई थी. लोग बीजेपी दफ्तर की गड़बड़ी को भी इससे जोड़ कर देख रहे हैं.
क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है.
लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)