advertisement
पिछले साल अप्रैल में राजस्थान में गाय ले जाते वक्त पहलू खान की हत्या कर दी गई थी. उनका परिवार अब भी उनके गम में जी रहा है. हर्ष मंदर ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखा है एक साल हो गया, पहलू खान का परिवार और उन जैसे दूध का कारोबार करने वाले दूसरे किसानों की किस्मत अंधेरे में गर्क हो चुकी है.
गोरक्षा के नाम पर हुई हत्याओं के खिलाफ हर्ष मंदर ‘कारवां-ए-मोहब्बत’ निकाल चुके हैं. मंदर लिखते हैं-
इस मामले का एक और पहलू अब और भी गंभीर होता जा रहा है. पहलू खान मेव मुसलमानों के जिस समुदाय से ताल्लुक रखते थे. वह पीढ़ियों से गाय पालता आ रहा है. दूध का कारोबार करता आ रहा है. लेकिन हमले के डर से अब मेव मुस्लिम गाय नहीं पाल पा रहे हैं. लिहाजा, उनकी आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है. रेतीली जमीन, पानी की कमी की वजह से वे एक ही फसल ले पाते थे. लेकिन अब गाय पालने की वजह से जाने पर बन आए खतरे ने उन्हें गरीबी के अथाह अंधेरे में धकेल दिया है.
मशहूर इतिहासकार और पब्लिक इंटेलक्चुअल रामचंद्र गुहा को 2018 का माहौल 1988 जैसा लग रहा है. अमर उजाला में गुहा लिखते हैं- इस महीने की शुरुआत में मैं दिल्ली में था. यहां का माहौल मुझे नवंबर 1988 जैसा लगा. यह वो दौर था जब राजीव के खिलाफ बोफोर्स घोटाले की जांच की मांग गति पकड़ रही थी और उनके करीबी लोगों पर अंगुली उठा रहे थे. एक बार फिर ऐसा ही माहौल है. एक विद्वान जिन्होंने मई 2014 में नरेंद्र मोदी की जीत का बड़े उत्साह से स्वागत किया था अब सरकार के विरोधी हो गए हैं. वह सोचते हैं कि सरकार ने अपनी वैधता खो दी है और अब चुनाव होंगे तो उसे 120 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.
अनेक ऐसे लोग जो कांग्रेस के परंपरागत मतदाता नहीं थे, उन्होंने 1984 में राजीव में संभावनाएं देखी थीं. बीजेपी के कभी आलोचक रहे अनेक लोगों ने 2014 में मोदी में उम्मीद देखी थी. इतनी सद्भावना होने के बावजूद राजीव ने देश को आगे बढ़ाने का अवसर गंवा दिया था और तेजी के साथ ऐसा लगता है कि मोदी भी उसी रास्ते पर हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में स्वामीनाथन एस. अंकलसरैया ने नरेंद्र मोदी को पेट्रोल सस्ता कर वाहवाही लूटने की कोशिश से बचने की सलाह दी है. स्वामीनाथन अपने कॉलम में लिखते हैं- कच्चे तेल की कीमतें चार साल के सबसे ऊंचे स्तर यानी 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुकी हैं. 2014 के आखिर में तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी कमी का फायदा उठाते हुए घरेलू बाजार में इस पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म कर दी थी. अब जब अगला चुनाव नजदीक आ रहा है तो मिडिल क्लास उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए वे पेट्रोल-डीजल के दामों में सब्सिडी देने की पहल कर सकते हैं. लेकिन उन्हें इस लालच से बचना चाहिए.
बहरहाल, यूपीए से लेकर एनडीए के बीच के घटनाक्रमों ने तेल की कीमतों से राजनीति को अलग करने की जरूरत बता दिया है. स्टील और सीमेंट की कीमतों की तरह ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को भी बाजार के भरोसे छोड़ दें. लोग उसे बाजार का फेनोमेना समझेंगे, राजनीतिक नहीं. अगर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नियंत्रण की शुरुआत होती है तो राजनीतिक और आर्थिक सिरदर्द भी शुरू हो जाएगा.
आकार पटेल ने बहुसंख्यकवाद के वर्चस्व के खतरे गिनाए हैं. एशियन एज में पटेल लिखते हैं- औपनिवेशिक शासन के खात्मे के बाद भारतीय उप महाद्वीप में धार्मिक और जातीय बहुसंख्यक अल्पसंख्यकों के खिलाफ गोलबंद होते रहने की परंपरा कायम कर चुके हैं. श्रीलंका में बहुसंख्यक सिंघली भाषी बौद्धों ने धर्म और भाषा के नाम पर तमिलों से लड़ाई की. भारत में हमें इस बात पर अचरज हो सकता है कि बौद्ध और हिंदू एक दूसरे से नफरत कैसे कर सकते हैं लेकिन बहुसंख्यकवाद का यही असली रूप है. यह हमेशा अपना एक दुश्मन खोज लेता है.
पटेल ने श्रीलंका, बांग्लादेश और खास कर पाकिस्तान का उदाहरण देकर बताया है कि किस तरह बहुसंख्यकवाद के आतंक ने इन देशों को भुगतने पर मजबूर किया.
वह लिखते हैं- मुझे यह कहने के लिए सबूत देने की जरूरत नहीं है. किसी भी दिन का अखबार ले लीजिए, आपको इसका सबूत मिल जाएगा. हिंदुत्व के नेता और बुद्धिजीवी कहते हैं कि बहुसंख्यक प्रतिक्रिया में कदम उठाते हैं. हम किसी पर पहले हमले नहीं करते. इस दावे का मतलब यह है कि हम जो कह रहे हैं वो ठीक है. इस मामले में हमारा रवैया दक्षिण एशिया के दूसरे बहुसंख्यकों की तरह नहीं है. लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि भारत में बहुसंख्यकों का आचरण भी दक्षिण एशिया के दूसरे देशों की बहुसंख्यक आबादी के तौर-तरीके जैसा ही है.
दैनिक जनसत्ता में पी चिदंबरम ने अपने कॉलम में कठुआ कांड की चर्चा की है. वह लिखते हैं- बलात्कार की वजह सेक्स नहीं है. यह कल्पना करना कठिन है कि कोई किसी औरत (जो कि उससे अपनी पूरी ताकत से लड़ रही होती है) या बच्च्ची के साथ जबर्दस्ती करके यौनसुख हासिल कर सकता है.
बलात्कार का संबंध स्त्री पर, खासकर स्त्री के शरीर पर पुरुष की सत्ता से है. सामूहिक बलात्कार दंड-मुक्ति के भरोसे का चरम कृत्य है.
दोनों घटनाओं में बीजेपी ने आरोपों को झुठलाने और ध्यान बंटाने की ही कोशिश की- जो कि सरासर राजनीतिकरण था- फिर भी बीजेपी दूसरों को कोसती रही कि वे मामलों को राजनीतिक रंग दे रहे हैं, स्त्रियों और बच्चियों के प्रति बढ़ रही हिंसा चिंताजनक है, पर और भी चिंताजनक यह विश्वास है कि कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता, जो कि लगता है सार्वजनिक पद पर बैठे हर व्यक्ति के मन में घर कर गया है. ऐसा लग सकता है कि इसे रोका नहीं जा सकता, पर यह इस पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह इस सिलसिले को रोके और देश को दंड-मुक्ति का गणतंत्र न बनने दे.
और आखिर में कूमी कपूर का इनसाइड ट्रैक. इंडियन एक्सप्रेस में वह लिखती हैं- अरुण जेटली के आवास 2 कृष्णा मेनन मार्ग के गेट पर एक नोटिस चिपका है- नो विजिटर्स अलाउड. इससे इस अफवाह को हवा मिली कि वित्त मंत्री गंभीर तौर पर बीमार हैं और उन्होंने पूरी तरह एकांत में रखा गया है.
एक सप्ताह पहले नए सदस्य के तौर पर शपथ लेने के लिए वह राज्यसभा पहुंचे थे. बहरहाल, जेटली के पास अब टेलीफोन पर ज्यादा जानकारी लेने और इस पर सोचने-विचारने का काफी वक्त है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)