advertisement
आखिर बीजेपी ने त्रिपुरा में लाल किला फतह कर ही लिया. मेघालय और नगालैंड में भी वह सरकार बनाने की तैयारी में है. राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी ने बीजेपी की इस जीत पर `अमर उजाला’ में लिखा है- इन नतीजों के बाद एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर बीजेपी की जहां राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी साबित हो गई है वहीं यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अखिल भारतीय स्वीकार्यता का प्रमाण भी है.
नीरजा लिखती हैं- त्रिपुरा में माणिक सरकार की छवि बेहद साफ-सुथरी है. और उन्होंने कई अच्छे काम किए हैं. ऐसे में बीजेपी की जीत की वजह जानने को उत्सुक लोगों को समझना चाहिए कि सीपीएम एक काडर आधारित पार्टी है.
बीजेपी ने इसी को भुनाया. त्रिपुरा में उसकी यह जीत खास कर पश्चिम बंगाल ओडिशा जैसे राज्यों के लिए एक स्पष्ट संकेत है.
ये भी पढ़ें- पूर्वोत्तर में चला मोदी मैजिक, सिस्टर स्टेट में खिला कमल
टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में स्वामीनाथन एस अंकलसरैया ने अमेरिका की ओर से इस सप्ताह स्टील और एल्यूमीनियम पर आयात शुल्क लगाए जाने के बाद चीन के साथ होने वाले इसके संभावित ट्रेड वॉर का बेहद दिलचस्प विश्लेषण किया है. स्वामी ने लिखा है कि भारत भी अब ट्रंप के फायरिंग जोन में आ सकता है.
स्वामी लिखते हैं कि चीन मजबूत देश है और वह अमेरिका की इस कार्रवाई का कड़ा जवाब दे सकता. अमेरिका को इसका खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है. चीन अमेरिकी सोयाबीन, मक्का और मीट का बड़ा आयातक. अगर उसने दूसरे देशों से ये चीजें मंगानी शुरू की तो अमेरिका की ताकतवर फार्म लॉबी को करारा झटका लग सकता है.
चीन, अमेरिका के बोइंग विमानों का भी बड़ा खरीदार है और अब तक हजारों विमान खरीद चुका है. चीन बोइंग के बजाय यूरोप की एयरबस को तवज्जो दे सकता है.
बहरहाल, हार्ले डेविडसन बाइक पर ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर ट्रंप भारत को भी चेतावनी दे चुके हैं. हार्ले डेविडसन पर शुल्क घटा कर भारत ने अमेरिका को खुश करने की भी कोशिश है लेकिन ट्रंप इतने से संतुष्ट नहीं है.
भारत अमेरिका से पंगा लेने की स्थिति में नहीं है. लिहाजा वह उसे मनाने की कोशिश करेगा. लेकिन ताकतवर चीन चुप नहीं बैठने वाला. उसकी हैसियत इतनी है कि वह अमेरिका को कड़ा जवाब दे सकता है.
मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी भारत की तरह पाकिस्तान में भी बेहद मशहूर थीं. इस सप्ताह उनके निधन पर पाकिस्तान की वरिष्ठ पत्रकार मरियाना बाबर ने अमर उजाला में लिखा है कि श्रीदेवी के निधन की खबर जब पाकिस्तान पहुंची तो यहां भी दुख और उदासी छा गई.
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला ने लिखा कि जनरल जियाउल हक के मार्शल लॉ के बर्बर दौर में वह श्रीदेवी ही थीं, जो उनकी जैसी अनेक पाकिस्तानी युवतियों को खुशी और राहत देती थीं.
उस महिला फैन लिखा है, 1989 में हमें जियाउल हक से मुक्ति मिली( उसी साल उनकी मौत हुई) और उसी साल श्रीदेवी की फिल्म चांदनी रिलीज हुई थी.उस फिल्म ने हम पाकिस्तानी महिलाओं में भी एक नई शुरुआत की उम्मीद जगाई. चांदनी ने जो किया, वह कई पीढ़ियों तक हमारे शिक्षा संस्थान भी नहीं कर पाए थे- उसने हमें सफेद सलवार-कमीज वाली ड्रेस दी, जो ठंडक और सुकून पहुंचाती थी.
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी की मौत की कहानी, खुद उनके पति बोनी कपूर की जुबानी
द टेलीग्राफ में रामचंद्र गुहा ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की विवादास्पद ट्वीट को लेकर टिप्पणी की है, जिसमें केरल में एक आदिवासी युवक की पिटाई में मौत को लेकर उन्होंने पूरी सचाई नहीं बताई थी. केरल की उस युवक को पीट कर मार डालने वाले हिंदू भी थे और मुसलमान भी. लेकिन सहवाग ने सिर्फ मुस्लिम दोषियों की तस्वीर शेयर करते हुए उन लोगों को सिविल सोसाइटी के लिए कलंक करार दिया था.
गुहा ने तथ्यों को जाने बगैर टिप्पणी करने के खतरे का उदाहरण देकर कहा है कि गुजरात में जब दंगाइयों ने कांग्रेस एमपी अहसान जाफरी को मार डाला था अरुंधति राय ने लिखा था कि हमलावरों ने जाफरी की दो बेटियों को निर्वस्त्र कर आग में झोंक दिया था. यह बिल्कुल झूठा था. खुद जाफरी के परिवार ने इसका खंडन किया था. अरुंधति ने बाद में माफी मांगी थी
अगर हम तथ्यों को जाने बगैर टिप्पणी करते हैं तो अपनी प्रतिष्ठा तो जाती ही है. सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचता है. सहवाग एपिसोड का दूसरा सबक यह है कि जब भी ऐसी गलती हो माफी मांगी जाए. मुझे यह देख कर राहत मिली कि सहवाग ने यह ट्वीट हटा लिया.
दैनिक जनसत्ता में पी चिदंबरम ने उदार लोकतांत्रिक शासन में आई गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा है-शासन के बारे में जिस प्रचलित उक्ति का सबसे ज्यादा बेजा इस्तेमाल हुआ है वह है ‘उस देश का शासन सबसे अच्छा है जो सबसे कम शासित है’. प्रचलित उक्तियों का इतना अधिक अवमूल्यन हुआ है कि वे अपना अर्थ खो बैठी हैं. मौजूदा शासन के संदर्भ में, यह अवमूल्यन पूरी तरह हुआ है.
जवाब साफ है. हमें आरएसएस और इसकी राजनीतिक शाखा यानी भाजपा के वास्तविक चरित्र के बारे में जानना चाहिए. आरएसएस एक निरंकुशतावादी संगठन है: एक उद्देश्य, एक विचार, एक विश्वास और एक नेता.
अगर लोकतंत्र की अन्य संस्थाएं कमजोर होती हैं, तो इससे वास्तविक और व्यावहारिक अर्थ में, सरकार की ताकत और बढ़ती है. लिहाजा, अन्य संस्थाओं को कमजोर और पंगु बनाने के लिए जान-बूझ कर प्रयास किए जा रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस का एक दिलचस्प कॉलम है- ‘गेन्ड इन ट्रांसलेशन’. इसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं में लिखने वाले दिग्गज लेखक, साहित्यकार छपते हैं. इस बार कन्नड़ लेखिका प्रतिभा नंदकुमार के कॉलम में बेंगलुरू के कॉफी कल्चर का जिक्र है. एक वाकये का जिक्र करती हुई नंदकुमार लिखती हैं-
ये सुन कर न सिर्फ मैं बल्कि वहां मौजूद कैशियर समेत कभी लोग हंस पड़े. दरअसल यह तस्वीर राघवेंद्र स्वामी की थी जो 14वीं सदी के संत थे. आखिर राघवेंद्र स्वामी ही तस्वीर क्यों? इसका सीधा जवाब है- बेंगलुरू में शुरुआती कैफे और रेस्तरां ब्राह्मण चलाते थे. बोर्ड पर लिखा होता था ब्राह्मण कैफे या ब्राह्मण टिफिन.
साउथ बेंगलुरू में कैफे कल्चर का बड़ा जोर है. मॉर्निंग वॉकर नियमित तौर पर यहां आते हैं. वे हर धर्म, जाति, समुदाय के होते हैं. यहां आकर वे काफी पीते हैं, बहस-मुबाहसे करते हैं और फिर निकल जाते हैं. नंदकुमार ने इस कैफे कल्चर के इतिहास की दिलचस्प दास्तां बयां की है. जरूर पढ़िये.
और आखिर में, लेखों के भारी-भरकम डोज के बाद कूमी कपूर का बारीक विश्लेषण वो इंडियन एक्प्रेस में लिखती हैं- कांग्रेस को मध्य प्रदेश के उपचुनाव में जीत की उतनी खुशी नहीं हुई जितनी राजस्थान में हुई थी. कांग्रेस को लगा था कि एमपी की इन सीटों पर बीएसपी ने कैंडिडेट खड़े नहीं किए हैं इसलिए उसे बहुत फायदा होगा. लेकिन उसके उम्मीदवारों को मामूली अंतर से ही जीत मिली.
कुछ लोगों का मानना है कि अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ सीबीआई केस की वजह से वह बीजेपी को नाराज नहीं करना चाहती. लेकिन कुछ विश्लेषकों का मानना है कि वह बेहद चतुर राजनीतिज्ञ हैं और कांग्रेस को किसी भी कीमत पर दलित वोटों पर कब्जा नहीं करना देना चाहती.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा भी फतह, देश के नक्शे पर अब 20 राज्यों में पसरा केसरिया
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)