Home News India सुनील अरोड़ा बने मुख्य चुनाव आयुक्त, संभाला कार्यभार
सुनील अरोड़ा बने मुख्य चुनाव आयुक्त, संभाला कार्यभार
सुनील अरोड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह ली
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा
(फोटोः Twitter)
✕
advertisement
पूर्व IAS अफसर सुनील अरोड़ा ने रविवार को देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) का पदभार संभाल लिया है. 2019 लोकसभा चुनाव सुनील अरोड़ा की निगरानी में ही होंगे.
अरोड़ा को बीते साल सितंबर महीने में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. राजस्थान कैडर के 1980 बैच के IAS अफसर सुनील अरोड़ा फाइनेंस, टेक्सटाइल और प्लानिंग कमीशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी काम कर चुके हैं.
(फोटो: ANI)(फोटो: ANI)
कौन हैं नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा
साल 1980 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अफसर हैं
फाइनेंस, टेक्सटाइल और प्लानिंग कमीशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम कर चुके हैं
साल 1999-2000 के दौरान सिविल एविएशन मिनिस्ट्री में ज्वॉइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं
वे पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भी रहे हैं, इसमें दो साल तक वह अतिरिक्त प्रभार में थे, जबकि तीन साल तक उनके पास कंपनी का पूर्णकालिक प्रभार था.
राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जैसे जिलों में पोस्टेड रहे हैं
साल 1993-1998 के दौरान वह राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव रहे
साल 2005-2008 के दौरान वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे
राज्य के इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस, इंडस्ट्रीज एंड इंवेस्टमेंट डिपार्टमेंट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं