advertisement
नृत्य इतिहासकार और आलोचक सुनील कोठारी का रविवार सुबह कार्डिएक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है. 87 साल के कोठारी एक महीने पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. इसके बाद से ही उनकी तबियत काफी खराब चल रही थी.
फिलहाल वे दिल्ली स्थित एशियन गेम्स विलेज में आराम कर रहे थे, रविवार सुबह अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था.
कोठारी की किताबों में भारतीय नृत्यों के बनने, प्रसिद्ध होने और औपनिवेशिक दौर में उनके बचे रहने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है. कोठारी ने नृत्यों के उद्गम और उनकी यात्रा को समझने के लिए भारत के कई भीतरी और दूरदराज के हिस्सों में बहुत यात्राएं कीं. उन्होंने भरतनाट्यम, कत्थक, मणिपुरी लोकनृत्यों पर खूब लिखा है.
सुनील कोठारी को भारतीय नृत्य में उनके योगदान के लिए कई अवॉर्ड और उपाधियां भी मिली हैं. इनमें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1995), गुजरात संगीत नाटक अकादमी का गौरव पुरस्कार (2000) और 2001 में भारत सरकार द्वारा दिया गया पद्मश्री पुरस्कार शामिल है. कोठारी संगीत नाटक अकादमी के इलेक्टेड फैलो भी थे.
पढ़ाई: UP: गाड़ियों पर जाति-धर्म का नाम लिखना पड़ेगा महंगा,जब्त होगा वाहन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)