advertisement
दिल्ली और उसकी कई सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. कई खिलाड़ियों, एक्टर और नेताओं ने किसानों को समर्थन दिया है. अब पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल का भी किसानों के समर्थन में बयान आया है. हालांकि, देओल ने कहा है कि वो अपनी पार्टी के साथ भी खड़े हैं.
सनी देओल ने कहा कि 'वो किसानों और बीजेपी के साथ खड़े हैं और केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों का हित ध्यान में रखती हैं."
6 दिसंबर को देओल ने अपने बयान को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "मैं पूरी दुनिया से निवेदन करता हूं कि ये मामला किसानों और हमारी सरकार के बीच है. इनके बीच में न आएं क्योंकि बातचीत के बाद दोनों कोई हल निकाल लेंगे. मैं जानता हूं कि कई लोग स्थिति का फायदा उठाना चाहते हैं और परेशानियां पैदा कर रहे हैं. वो किसानों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनका अपना एजेंडा हो सकता है."
बीजेपी सांसद देओल ने खुद को एक्टर और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू से भी अलग किया. देओल ने कहा कि सिद्धू के बयान और हरकतें उनकी अपनी है और सांसद का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सिद्धू ने सनी देओल के लिए कैंपेनिंग की थी.
कृषि कानूनों पर प्रदर्शन जारी है और सरकार के साथ किसानों की पांच दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. अब छठे दौर की बातचीत 9 दिसंबर को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)