ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ का फर्स्ट लुक जारी 

चर्चित कोचिंग सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार पर बन रही है ये फिल्म

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आनंद कुमार की रोल में ऋतिक रोशन
i
आनंद कुमार की रोल में ऋतिक रोशन
(फोटो: Phantom Films)

advertisement

ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. ये एक बायोपिक है, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पर है. इस फिल्म में आनंद का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं.

देखिए फिल्म का फर्स्ट लुक-

सुपर 30 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है.

ऋतिक रोशन इस फिल्म में अपने रोल के लिए पिछले साल से तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने आनंद कुमार से भी मुलाकात की थी. उन्होंने खुशी जाहिर की कि ऋतिक जैसा एक्टर उनकी भूमिका निभा रहा है.

मैं खुश हूं कि एक प्रतिभाशाली, हैंडसम और लोकप्रिय एक्टर ऋतिक रोशन फिल्म में मेरी भूमिका निभा रहे हैं. मुझे सिर्फ एकमात्र डर है कि कोई इतना हैंडसम आदमी कैसे मेरी भूमिका निभा सकता है?
आनंद कुमार
तस्वीर में ऋतिक आनंद कुमार को कुछ बता रहे हैं जबकि डायरेक्टर विकास बहल चाय की चुस्कियां ले रहे हैं(फोटो: Facebook)

विकास बहल इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है बायोपिक में आनंद के जीवन संघर्ष से लेकर छात्रों के बैकग्राउंड को भी दिखाया जाएगा. फिल्म अगले साल 2019 में 25 जनवरी को रिलीज होने की उम्मीद है.

कंगना विवाद के बाद ऋतिक के फिल्म छोड़ने की थी खबर

पिछले दिनों हुए ऋतिक-कंगना के विवाद के बाद खबरें थीं कि ऋतिक फिल्म में काम नहीं करेंगे. इसके पीछे ये कारण बताया जा रहा था कि सुपर 30 के डारेक्टर ने कंगना की फिल्म क्वीन को डायरेक्ट किया था, जिसकी वजह से ऋतिक पीछे हट गए. हालांकि बाद में ये साफ हो गया है कि ऐसी कोई बात नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT