Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फोटो स्टोरी: जिनेवा मोटर शो 2018 में हाइपर कार और सुपर कार 

फोटो स्टोरी: जिनेवा मोटर शो 2018 में हाइपर कार और सुपर कार 

जिनेवा मोटर शो में दिखाई गई सुपरकारें 

रोशन पुवैया
भारत
Updated:
Bugatti Chiron Sport, कीमत 3.26 करोड़ 
i
Bugatti Chiron Sport, कीमत 3.26 करोड़ 
(फोटो: क्विंट)

advertisement

स्विटजरलैंड का जिनेवा कमाल का शहर है जहां दुनिया के लीडर भी मिलते हैं क्योंकि यूनाइटेड नेशंस के दफ्तर यहां हैं. लेकिन अभी हम बात कर रहे हैं कारों की दुनिया की क्योंकि दुनियाभर की कार कंपनियां अपने बेस्ट सुपर कारें सबके सामने लेकर आई हैं.

सुपर कारों की दुनिया में सबका स्वागत है. यहां इतनी सुपरकार हैं कि भूल जाएंगे कहां से शुरू करें. ढेरों सुपरकारों में से बेस्ट कार चुनकर हम आपके सामने ला रहे हैं.

Rimac Concept 2, इलेक्ट्रिक हाइपर कार 0-100 किलोमीर सिर्फ 1.85 सेकेंड में(फोटो: क्विंट)

Rimac Concept-2

  • दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर
  • पावर 1,915 bhp
  • टॉर्क- 2,300
  • टॉप स्पीड 415 किलोमीटर घंटा
  • कंपनी ऐसी सिर्फ 100 कारें बनाएगी
  • कीमत – करीब 10 लाख डॉलर
Hennessey Venom F5 - 480 किलोमीटर स्पीड तक जाने वाली दुनिया की पहली कार (फोटो: क्विंट)

Hennessey Venom F5

  • इंजन- 8 लीटर ट्विन टर्बो V8
  • पावर 1,600 bhp
  • टॉप स्पीड – 482 किलोमीटर/घंटा
  • कीमत का ऐलान नहीं
Aston Martin GTE(फोटो:क्विंट)

Aston Martin Vantage GTE

  • इंजन 4 लीटर ट्विन टर्बो V8
  • पावर- 536 bhp
  • स्पीड- 300 किलोमीटर से ज्यादा
McLaren Senna GTR (फोटो: क्विंट)

McLaren Senna GTR

  • इंजन- 4 लीटर V8 टर्बो चार्ज
  • पावर- 814 bhp
  • ऐसी सिर्फ 75 कारें बनेंगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Zenvo TSR-S(फोटो: क्विंट)

Zenvo TSR-S

  • पावर 1,177 bhp
  • इंजन 5.8 लीटर V8 सुपरचार्ज्ड
  • पिकअप- 0-100 किलोमीटर सिर्फ 2.8 सेकेंड, और 0-200 किलोमीटर 6.8 सेकेंड
Koenigsegg Regera(फोटो: क्विंट)

Koenigsegg Regera

  • हाइब्रिड कार
  • इंजन- ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल
  • पावर 1500 bhp ( 1,100 bhp पेट्रोल और 670 bhp इलेक्ट्रिक इंजन)
  • पिकअप- 0-400 किलोमीटर 20 सेकेंड से कम में
Bugatti Chiron Sport(फोटो: क्विंट)

Bugatti Chiron Sport

  • सबसे पॉपुलर हाइपर कार
  • इंजन- 16 सिलेंडर 1,500 bhp
  • Zonda Barchetta
  • इंजन V12
  • पावर 800 bhp
Ferrari 488 GTB Pista(फोटो: क्विंट)

Ferrari 488 GTB Pista

  • पावर 710 bhp
  • इंजन 3.9 लीटर V8

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Mar 2018,08:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT