Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Supertech Twin Tower Demolition: आज 5 रोड बंद, 3 इमरजेंसी रूट, एक हेल्पलाइन नंबर

Supertech Twin Tower Demolition: आज 5 रोड बंद, 3 इमरजेंसी रूट, एक हेल्पलाइन नंबर

किसी भी तरह की यातायात समस्या का सामना करने वाले लोग नोएडा यातायात पुलिस से 9971009001 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Supertech Twin Tower Demolition</p></div>
i

Supertech Twin Tower Demolition

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

नोएडा (Noida) सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावरों (Supertech Twin Tower) को 28 अगस्त को गिराए जाने के मद्देनजर, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता की सुरक्षा के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी / डायवर्जन योजना जारी की है. जिसमें बताया गया कि कौन से रोड पूरी तरह से बंद रहेंगे और किन लोगों को डायवर्ट किया जाएगा.

पूरी तरह से प्रतिबंधित मार्ग (28.08.2022 को सुबह 7 बजे से तोड़फोड़ पूरा होने/सामान्य होने तक)

  1. एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा का रूट

  2. एल्डिको चौक से सेक्टर 108 . तक डबल रोड व सर्विस रोड

  3. श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक दोहरा मार्ग

  4. श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर

  5. सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक डायवर्जन (28.08.2022 को 14.15 बजे से तोड़फोड़ सामान्य होने तक)

  1. नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा.

  2. नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले ट्रैफिक को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से एलिवेटेड रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक एलिवेटेड रोड से सेक्टर 60 और सेक्टर 71 होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा.

  3. नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाला ट्रैफिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और सर्विस रोड के फरीदाबाद फ्लाईओवर से पहले सेक्टर 82 कट के सामने पूरी तरह बंद रहेगा. यह ट्रैफिक गेझा टीपॉइंट, फेज-2 से गंतव्य की ओर जाएगा.

  4. ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से सूरजपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा.

  5. यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक परी चौक, सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा.

  6. यमुना एक्सप्रेसवे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सामने और सेक्टर 132 में सर्विस रोड के सामने पूरी तरह से बंद रहेगा. यह यातायात सेक्टर 132 के अंदर पुस्ता रोड से गंतव्य की ओर जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

28 अगस्त के लिए अन्य डायवर्जन सुबह 7 बजे से टर्मिनेशन/सामान्य होने तक लागू:

  1. एनएसईजेड (NSEZ) से एल्डिको चौक से सेक्टर 108 जाने वाले ट्रैफिक को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा.

  2. सेक्टर 92 चौक से एनएसईजेड (NSEZ), सेक्टर 83 से आने वाले श्रमिक कुंज की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर डायवर्ट कर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.

  3. सेक्टर 93 चौक से श्रमिक कुंज होते हुए सेक्टर 105 की ओर से आने वाला ट्रैफिक, सेक्टर 92 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 108 चौक से गेझा टीपॉइंट की ओर डायवर्ट कर अपने गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.

  4. हाजीपुर, सेक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक से होकर सेक्टर 83, एनएसईजेड फेज-2 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 105 और सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर गंतव्य की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

  5. सेक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का इस्तेमाल करके सेक्टर 132 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर 108 यू-टर्न से सेक्टर 108, 105 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.

  6. फरीदाबाद फ्लाईओवर से सेक्टर 132 से सेक्टर 82 की ओर आने वाले ट्रैफिक को फ्लाईओवर से पहले सेक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गंतव्य के लिए भेजा जाएगा.

  7. ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग के लिए की गई व्यवस्था को भी शेयर किया है, जिसमें एटीएस विलेज और सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के निवासी, जो कि ट्विन टावरों के आसपास स्थित हैं, अपने वाहनों को बॉटनिकल गार्डन मल्टी लेवल पार्किंग और न्यू बस स्टैंड सेक्टर 82 में पार्क कर सकते हैं.

अन्य पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार है:

  1. फरीदाबाद फ्लाईओवर के नीचे और सेक्टर 128 से 93 तक उतरते समय फरीदाबाद फ्लाईओवर लूप के बगल में स्थित जमीन पर ओवी वैन के लिए पार्किंग प्रदान की जाएगी. मीडिया के वाहनों के लिए पार्किंग सेक्टर 108 की ओर श्रमिक कुंज लाल बत्ती के कोने पर होगी.

  2. पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन सेक्टर 132 सर्विस रोड ग्लॉस बिल्डिंग के भवन की पार्किंग में होंगे.

  3. सेक्टर 108 के पास खाली मैदान में रिजर्व इमरजेंसी पार्किंग होगी.

  4. फायर सर्विस/एम्बुलेंस वाहन सेक्टर 93 एल्डिको चौक और श्रमिक कुंज चौक सेक्टर 93 पर होंगे.

इमरजेंसी स्थिति के दौरान अस्पतालों तक पहुंचने के लिए इमरजेंसी रोड का भी इंतेजाम किया गया है जो इस प्रकार हैं:

  1. सेक्टर 93 टॉवर से सेक्टर 92 रतिराम चौक या एल्डिको चौक से फेलिक्स अस्पताल सेक्टर 137 की ओर आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस, अग्निशमन सेवा और अन्य आपातकालीन वाहनों के लिए इमरजेंसी सड़क.

  2. सेक्टर 93 टॉवर से श्रमिक कुंज चौक या एटीएस चौक से यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 की ओर आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस, अग्निशमन सेवा और अन्य आपातकालीन वाहनों के लिए इमरजेंसी सड़क.

  3. सेक्टर 93 टॉवर से फरीदाबाद फ्लाईओवर तक जेपी अस्पताल सेक्टर 128 की ओर आपात स्थिति में एम्बुलेंस, अग्निशमन सेवा और अन्य आपातकालीन वाहनों के लिए इमरजेंसी सड़क.

नोएडा यातायात पुलिस ने किसी भी यातायात असुविधा का सामना करने वाले यात्रियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर, 9971009001 भी जारी किया है. साथ ही सड़क पर वाहन खड़े होने की स्थिति में टावरों के आसपास यातायात प्रबंधन संचालन के लिए अलग-अलग रूटों पर छह क्रेनें लगाई जाएंगी, जो जरूरत के मुताबिक काम करेंगी. यात्रियों से किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT