advertisement
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने NEET के रिजल्ट घोषित करने पर लगी रोक को हटाने के साथ ही सीबीएसई को रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया है.
मद्रास हाई कोर्ट ने 8 जून को NEET का रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगाई थी.
मद्रास हाईकोर्ट में परीक्षा में असमानता का हवाला देते हुए कई याचिकाएं दायर की गई थीं. इन याचिकाओं में कहा गया है कि रीजनल लैंग्वेज में पूछे गए सवाल इंग्लिश लैंग्वेज में पूछे गए सवालों के मुकाबले आसान थे. याचिका में परीक्षा को रद्द करने की मांग भी की गई थी. हालांकि सीबीएसई ने कोर्ट में परीक्षा में असमानता से इनकार किया था.
आपको बता दें कि NEET का आयोजन MBBS और BDS जैसे कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है. इस परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर छात्रों को मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेंटल कांउसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश मिलता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)