advertisement
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को बलात्कार से जुड़े एक मामले में चीफ जस्टिस एस ए बोबडे के कुछ सवालों ने सुर्खियां बटोरी. मुख्य न्यायाधीश ने बलात्कार के अभियुक्त से पूछा कि “क्या तुम रेप पीड़िता से शादी करोगे?”
इस मामले की सुनवाई और आरोपी से चीफ जस्टिस के सवालों को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की.
महाराष्ट्र से जुड़े रेप के मामले में अभियुक्त मोहित सुभाष चव्हाण की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने अभियुक्त से पूछा कि “क्या तुम बलात्कार पीड़िता से शादी करोगे?”
चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने कहा कि, “हम शादी का दबाव नहीं डाल रहे हैं, लेकिन यह बताओ कि तुम शादी करना चाहते हो या नहीं, वरना तुम कहोगे कि हमने शादी के लिए दबाव डाला.”
चीफ जस्टिस के सवाल पर अभियुक्त के वकील ने कहा कि वह याचिकाकर्ता से पूछ कर बताएंगे.
इससे पहले अभियुक्त ने कहा था कि, शुरू में वह लड़की से शादी करने के लिए तैयार था लेकिन वह राजी नहीं हुई. अब वह शादीशुदा और शादी नहीं कर सकता है.
अभियुक्त मोहित सुभाष चव्हाण पर 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कई बार रेप करने का आरोप है.
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई और CJI के सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने कहा कि ‘बलात्कारी से शादी करना’ यानि आरोपी को सजा के बजाय इनाम देने के बराबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)