advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई स्पेशल कोर्ट को फैसला सुनाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "इस मामले की सुनवाई कर रहा सीबीआई स्पेशल कोर्ट 30 सितंबर तक ट्रायल खत्म कर फैसला सुनाए."
2017 में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से रोजाना सुनवाई करने और ट्रायल को दो साल में खत्म करने को कहा था. स्पेशल जज एसके यादव की याचिका पर एक महीने के लिए इस डेडलाइन को बढ़ा दिया गया था.
राम मंदिर के शिलान्यास से एक दिन पहले 4 अगस्त को इस मामले की सुनवाई के दौरान आडवाणी और जोशी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया.
NDTV से बात करते हुए बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि उन्होंने कोर्ट को वही बताया जो सच है और वो फैसले के बारे में चिंतित नहीं हैं. भारती ने कहा, "मुझे कोर्ट ने बयान देने के लिए बुलाया था और मैंने जो सच था वही कहा. मुझे इससे मतलब नहीं कि फैसला क्या आएगा."
एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती उन बीजेपी नेताओं में शामिल हैं, जिन पर 1992 में बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश के आरोप लगे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)