मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, वकीलों की फीस तय करे सरकार

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, वकीलों की फीस तय करे सरकार

वकीलों की बढ़ती फीस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इस वजह से गरीबों को न्याय नहीं मिल पाता

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सुप्रीम कोर्ट ने पाया है कि वकीलों की ऊंची फीस गरीबों के न्याय हासिल करने में बाधक बन रही है
i
सुप्रीम कोर्ट ने पाया है कि वकीलों की ऊंची फीस गरीबों के न्याय हासिल करने में बाधक बन रही है
(फोटो: PTI / altered by Quint Hindi)

advertisement

महंगाई बढ़ने के साथ न्याय पाना भी महंगा होता जा रहा है. वकीलों की बढ़ती फीस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि वकीलों की बेतहाशा बढ़ती फीस की वजह से गरीबों को न्याय नहीं मिल पाता. इसलिए केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाए, जिससे वकीलों की अधिकतम फीस निर्धारित की जा सके.

लॉ कमीशन की रिपोर्ट का हवाला

जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस यूयू ललित की बेंच ने लॉ कमीशन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कुछ वरिष्ठ वकीलों की फीस बहुत ज्यादा है. कॉरपोरेट सेक्टर तो ऐसे वकीलों से पैरवी कराने में सक्षम है, लेकिन गरीब तबका ऐसा कर पाने में समर्थ नहीं हैं. बेंच ने कहा कि वकीलों को संविधान के आर्टिकल-39A के तहत अपने कर्तव्यों को हमेशा याद रखना चाहिए. बता दें कि संविधान का आर्टिकल-39A सभी नागरिकों के लिए न्याय तक समान पहुंच की बात करता है.

इसमें कोई शक नहीं कि लीगल प्रफेशन न्याय पाने के लिए बेहद जरूरी है और कानून को बनाए रखने में इसका अहम स्थान है, लेकिन नागरिकों को न्याय दिलाना और उनके मौलिक और अन्य अधिकारों की रक्षा करना भी इस प्रोफेशन का महत्वपूर्ण कर्तव्य है. क्या कानूनी पेशे में किए जा रहे कदाचार के आधार पर किसी को न्याय दिए जाने से रोका जा सकता है?” 
-सुप्रीम कोर्ट बेंच  
कई बार वकील अपने मुवक्किल से अनावश्यक रूप से ज्यादा फीस वसूलते हैं (फोटो: प्रतीकात्मक तस्वीर / PTI)
जस्टिस गोयल और जस्टिस ललित की बेंच का कहना है कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार कानूनी कार्यकलापों में हस्तक्षेप करे, जिससे गरीब लोगों को भी न्याय के लिए वकीलों की व्यवस्था सुनिश्चित हो. ऐसा भी देखा गया है कि वकील अपने मुवक्किल से कोर्ट की दी गई आर्थिक सहायता में भी हिस्सा मांगते हैं. कोर्ट ने कहा कि यह पेशेवर रूप से गलत है और ऐसे वकीलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'संसद जरूरी कदम उठाये'

वकीलों की ऊंची फीस पर चर्चा करते हुए बेंच ने कहा कि यह संसद का कर्तव्य है कि वह वकालत के पेशे के लिए न्यूनतम और अधिकतम फीस निर्धारित करे. साल 1998 में आई लॉ कमिशन की 131वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि वकीलों की फीस  निर्धारित करने के लिए पहला कदम संसद की ओर से उठाया जाना चाहिए. बेंच ने चिंता जताते हुए कहा कि लॉ कमीशन की रिपोर्ट के इतने सालों बाद भी इस दिशा में कोई कानून नहीं बन पाया है.

बता दें कि कोर्ट ने ये टिप्पणी एक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए की. महिला ने दावा किया था कि एक वकील ने उसे 10 लाख रुपये के चेक पर जबरन हस्ताक्षर करने को मजबूर किया था, जबकि वह वकील की फीस पहले ही दे चुकी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT