Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर SC सख्त, केंद्र और 4 राज्यों को नोटिस

दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर SC सख्त, केंद्र और 4 राज्यों को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम प्रदूषण को नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसलिए मामले की सुनवाई तुरंत प्रभाव से होगी.

द क्विंट
भारत
Published:
दिल्ली-एनसीआर में छाया स्मॉग
i
दिल्ली-एनसीआर में छाया स्मॉग
(फोटो: twitter)

advertisement

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अब सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है. कोर्ट ने पराली जलाने और सड़कों की धूल से होने वाले प्रदूषण संबंधित याचिका पर केंद्र, यूपी, हरियाणा और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है.

कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण से संबंधित उन मामलों पर कोई रोक नहीं होगी जो किसी दूसरी अदालत में चल रहे हैं.

दिल्ली-एनसीआर में बढते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिए.

क्या है मामला

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में पराली जलाने, सड़क पर धूल और ऑड-ईवन योजना को प्रभावी रुप से लागू करने के संबंध में वकील आरके कपूर की तरफ से एक याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका में केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों को निर्देश देने की मांग की गई थी.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए. एम. खानविलकर और जस्टिस डी. वाई. चन्द्रचूड़ की बेंच ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए यह फैसला किया. याचिकाकर्ता कपूर ने अपने आवेदन में कहा कि सड़कों पर उड़ रही धूल, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में पराली जलाये जाने से एनसीआर और आसपास के इलाकों में प्रदूषण खतरे की हद तक बढ़ गया है.

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, हम प्रदूषण को नजरअंदाज नहीं कर सकते. इसलिए इस मामले की सुनवाई तुरंत प्रभाव से होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑड ईवन पर NGT ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार

दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के स्तर को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने का फैसला लिया था. एनजीटी ने सरकार के इस फैसले को हरी झंडी तो दी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इसके बाद केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने का अपना फैसला वापस ले लिया. खबर थी, कि सरकार सोमवार को दोबारा एनजीटी जाएगी और याचिका पर पुर्नविचार करने का आग्रह करेगी. लेकिन उसने रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं की.

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या ऑड-ईवन पर रिव्यू पिटीशन की याचिका दाखिल करने की बात केवल मीडिया में कहने के लिए कही थी. क्योंकि हमारे पास तक तो अभी तक सरकार की ओर से कोई भी रिव्यू पिटीशन पहुंची नहीं है.

बता दें कि पिछले सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग का कहर जारी है. इसकी वजह से लोगों की आंखों में चुभन, सांस लेने में मुश्किल और गले में भी खराश हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT