advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन कुणाल कामरा और कॉमिक आर्टिस्ट रचिता तनेजा को शीर्ष अदालत के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट्स के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. कोर्ट ने इन दोनों से ही 6 हफ्तों में जवाब देने के लिए कहा है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो कामरा और तनेजा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर वह शुक्रवार को फैसला सुनाएगा.
वहीं, तनेजा द्वारा तस्वीरों के साथ पोस्ट किए गए तीन ट्वीट्स के आधार पर उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही की मांग की गई है. ये ट्वीट कथित रूप से सुप्रीम कोर्ट के जजों और उनके फैसलों के प्रति घृणित, अपमानजनक और जानबूझ कर आक्षेप लगाने वाले थे.
एक याचिका में कहा गया कि तनेजा की ये पोस्ट वायरल हो गईं और न्यायपालिका की संस्था पर हमला करने वालों ने इसे खूब शेयर किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)