Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोगों को एक जगह जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने का हक: SC जज

लोगों को एक जगह जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने का हक: SC जज

‘अगर प्रचलित मान्यताओं को चुनौती न दी जाए, तो समाज स्थिर हो जाएगा.’

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश दीपक गुप्ता
i
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश दीपक गुप्ता
(Photo | PTI)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने 24 फरवरी को कहा कि सरकार को किसी भी शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रदर्शन को दबाने या हटाने का कोई अधिकार नहीं है. जस्टिस दीपक गुप्ता सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन के आयोजित किए गए कार्यक्रम में ‘लोकतंत्र और विरोध’ के विषय पर भाषण दे रहे थे.

किसी भी संस्था की आलोचना को संरक्षण दिया जाना चाहिए. कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका यहां तक कि हमारी सेनाओं की भी आलोचनाओं को संरक्षण मिलना चाहिए. ऐसी कोई पवित्र चीज नहीं है, जिसका विरोध न किया जा सके.
जस्टिस दीपक गुप्ता, सुप्रीम कोर्ट जज 

आगे उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इन विचारों को शांतिपूर्ण तरीके से व्यक्त किया जाना चाहिए. लेकिन लोगों के पास एकजुट होने का अधिकार है और उन्हें जब ऐसा महसूस हो कि सरकार के काम में कमी है या दिक्कत है तो उन्हें विरोध करने का अधिकार है. उनका उद्देश्य हमेशा सही हो ऐसा नहीं हो सकता है लेकिन कभी-कभी सरकार भी गलत हो सकती है.

‘अगर प्रचलित मान्यताओं को चुनौती न दी जाए, तो समाज स्थिर हो जाएगा.’

6 मई को रिटायर हो रहे हैं जस्टिस गुप्ता

सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के बाद जस्टिस गुप्ता ने पर्यावरण से जुड़े कई मामलों की सुनवाई की है. जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का मामला भी शामिल है. जस्टिस गुप्ता पोक्सो मामले की सुनवाई करने वाली बेंच में भी शामिल थे. ये जज आने वाली 6 मई को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस गुप्ता ने कहा कि- मुझे कई विषयों पर बोलने के लिए दिया गया था, लेकिन देश में जो हालात हैं उसे देखते हुए मैंने लोकतंत्र और विरोध पर बोलने का फैसला किया. विरोध को न सिर्फ सहन किया जाना चाहिए बल्कि विरोध की आवाज को बढ़ावा भी दिया जाना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2020,12:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT